इमामी की राहें आसान नहीं

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 07, 2022 | 7:40 AM IST

झंडु फार्मास्युटिकल के प्रमोटरों ने कंपनी को इमामी के अधिग्रहण से बचाने के लिए अपनी हिस्सेदारी बढ़ानी शुरू कर दी है।


उन्होंने बाजार से शेयर खरीदने शुरू कर दिए हैं। झंडु के प्रमोटर गिरीश पारिख और अजय पारिख ने कंपनी में अपने शेयर दो फीसदी और बढ़ा लिए हैं। अब कंपनी में पारिख परिवार के कुल 22 फीसदी शेयर हो गये हैं।

दरअसल कंपनी के प्रमोटर को हर साल लगभग 2 फीसदी तक हिस्सेदारी बढ़ाने की इजाजत होती है। इसी कानून के तहत इन दोनों  ने कंपनी में अपनी हिस्सेदारी में 2 फीसदी का इजाफा किया है। इमामी ने हाल ही में कंपनी के दूसरे संस्थापक वैद्य परिवार से कंपनी के लगभग 24 फीसदी शेयर खरीद लिए थे। वैद्य परिवार के शेयर खरीदने के बाद इमामी ने 7,315 रुपये प्रति शेयर के हिसाब से झंडु के 20 फीसदी शेयर खरीदने के लिए ओपन ऑफर दिया था।

इमामी के इस ऑफर के बदले नया ऑफर देने का आखिरी दिन सोमवार है। झंडु के शेयरों की कीमत ओपन ऑफर में दी गई कीमतों से बढ़कर 14,078 रुपये प्रतिशेयर पहुंच गई है।

First Published : June 24, 2008 | 11:23 PM IST