इमासोल के साथ गृह स्वच्छता खंड में उतरी इमामी

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 14, 2022 | 9:07 PM IST

इमामी ने इमासोल ब्रांड के अंतर्गत स्वच्छता के कई उत्पादों के साथ घर की देखरेख खंड में प्रवेश करने की बुधवार को घोषणा की। विश्वव्यापी महामारी कोविड-19 के बाद से रोजमर्रा का सामान (एफएमसीजी) बनाने वाली कंपनियां ऐसे उत्पादों की बढ़ती मांग को भुनाने के लिए स्वास्थ्य और स्वच्छता क्षेत्र में नए उत्पाद ला रही हैं। इमासोल की इस शुरुआत से इमामी इस खंड में प्रवेश करने वाली नई कंपनी बन गई है।
इस शुरुआत की घोषणा करते हुए इमामी के निदेशक मोहन गोयनका ने कहा कि करीब 4,000 करोड़ रुपये की श्रेणी के तौर पर गृह स्वच्छता खंड कोविड से पहले के समय में दोहरे अंकों के साथ बढ़ रहा था और आने वाले दिनों में इसके काफी तेजी से बढऩे की उम्मीद है। उन्होंने बताया कि विश्वव्यापी महामारी कोविड-19 ने गृह स्वच्छता जागरूकता को नई ऊंचाइयों तक पहुंचा दिया है। सभी आर्थिक तबके में लोग बार-बार साफ-सफाई के साथ घरेलू स्वच्छता बनाने रखने के संबंध में अधिक चिंतित हैं। इमासोल के तहत इमामी पांच पेशकश के साथ आई है – फर्श साफ करने वाला कीटाणुनाशक, कीटाणुनाशक टॉयलेट क्लीनर, स्नानघर की सफाई वाला कीटाणुनाशक, बर्तन साफ करने वाला जीवाणुरोधी जेल और सभी तरह के काम आने वाला सैनिटाइजर।

फ्रैंकलिन एमएफ को मिले 941 करोड़ रुपये
फ्रेंकलिन टेम्पलटन म्युचुअल फंड ने बुधवार को कहा कि उसकी छह बंद योजनाओं को एक पखवाड़े में परिपक्वता, पूर्व भुगतान और कूपन भुगतान के जरिए कुल 941 करोड़ रुपये मिले हैं। फ्रैंकलिन टेम्पलटन एमएफ ने बॉन्ड बाजार में नकदी की कमी और निवेशकों द्वारा धनराशि निकालने के दबाव का हवाला देते हुए 23 अप्रैल को अपनी छह ऋण म्युचुअल फंड योजनाओं को बंद कर दिया था।
कंपनी ने एक बयान में कहा कि छह योजनाओं को 30 अक्टूबर से 13 नवंबर 2020 के बीच परिपक्वता, पूर्व भुगतान और कूपन भुगतान के जरिए कुल 941 करोड़ रुपये मिले। बयान में कहा गया कि इसमें पूर्व भुगतान के रूप में मिले 814 करोड़ रुपये शामिल हैं। इसके साथ ही 24 अप्रैल 2020 से अब तक कुल 9,682 करोड़ रुपये मिल चुके हैं। भाषा

First Published : November 19, 2020 | 12:05 AM IST