CEO पराग अग्रवाल की जगह लेंगे एलन मस्क, होंगे बड़े बदलाव

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 11, 2022 | 12:59 PM IST

माइक्रोब्‍लॉगिंग प्‍लेटफॉर्म ट्विटर के अधिग्रहण के बाद एलन मस्क अब सोशल मीडिया कंपनी के नए सीईओ होंगे। वे पूर्व सीईओ पराग अग्रवाल की जगह लेंगे।  बता दें अधिग्रहण के बाद कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) पराग अग्रवाल के साथ ही कई शीर्ष अधिकारियों को हटा दिया गया है।  

यूएस मीडिया के मुताबिक, टर्मिनेट किए गए लोगों में कंपनी की पॉलिसी हेड विजया गाड्डे (Vijaya Gadde) और चीफ फाइनेंसियल ऑफिसर नेड सेगल (Ned Segal) के नाम शामिल हैं। 

रिसर्च फर्म Equilar की रिपोर्ट के मुताबिक, अगर एलन मस्क ने पराग अग्रवाल को सीईओ के पद से Twitter डील के 12 महीने के अंदर निकाला है, तो  शर्तों के मुताबिक, उन्हें 4.2 करोड़ डॉलर (करीब 345.72 करोड़ रुपये) पराग अग्रवाल को चुकाने होंगे। बता दें कि यह राशि सीईओ के रूप में पराग अग्रवाल की बेस सैलरी और इक्विटी अवॉर्ड्स के एक्सीलेरेटेड वेस्टिंग के आधार पर तय की गई है। 

बता दें, मस्क की ट्विटर के साथ 44 बिलियन डॉलर की डील को पिछले कई महीने से खींचतान चल रही थी। 

अधिग्रहण के बाद एलन मस्क ने ट्वीट करते हुए लिखा, “ट्विटर का अधिग्रहण करने की वजह ये है कि हमारी आने वाली सभ्यता के पास एक कॉमन डिजिटल स्पेस होना चाहिए, जहां अलग-अलग विचारधारा, विश्वास के लोग बिना हिंसा के स्वस्थ चर्चा कर सकें."

First Published : October 28, 2022 | 1:00 PM IST