Twitter को लेकर फिर बदला एलन मस्क का इरादा, 44 बिलियन डॉलर में खरीद सकते हैं प्लेटफॉर्म

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 11, 2022 | 2:10 PM IST

ट्विटर और एलन मस्क हाल ही के दिनों में रोजाना सुर्खियों में रहे हैं। अब एक बार फिर एलन मस्क चर्चा का विषय बने हुए हैं। ट्विटर डील को लेकर एलन मस्क ने अपना इरादा बदल दिया है। न्यूज एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक, एलन मस्क ने ट्विटर को खरीदने के अपने पुराने ऑफर पर सहमति दी है।  बता दें, एलन मस्क ने पहले प्रति शेयर 54.20 डॉलर में ट्विटर को खरीदने का ऑफर दिया था।  इसके बाद ट्विटर में मौजूद बग की बात कहते हुए शेयरों की कीमत घटाने की बात कही थी। इसे लेकर काफी समय तक ट्विटर डील विवादों में रही। 
 
लंबे विवाद के बाद एलन मस्क ने 44 बिलियन डॉलर की ट्विटर खरीद की इस डील को आखिरकार कैंसिल कर दिया था। अब वे ट्विटर को अपने पुराने ऑफर पर खरीदने को फिर से तैयार हो गए हैं। 
 
न्यूज रिपोर्ट की मानें तो इस संबंध में एलन मस्क ने ट्विटर को एक लेटर लिखा है।  वहीं इस खबर के सामने आने के बाद ट्विटर के शेयरों में भी बंपर तेजी देखी जा रही है। बता दें, ट्विटर खरीदने की डील कैंसिल करने के बाद से यह मामला कोर्ट में पहुंचने वाला है। इंटरनेशनल मीडिया के मुताबिक, अगले दो हफ्ते में दोनों पक्ष कोर्ट में आमने-सामने होंगे।

First Published : October 5, 2022 | 8:34 AM IST