एनएवी में बढ़ोतरी से योजनाएं बंद करने का फैसला सही

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 12, 2022 | 3:50 AM IST

फ्रैंकलिन टेम्पलटन म्युचुअल फंड ने निवेशकों को लिखे पत्र में छह योजनाओं को बंद किए जाने के फैसले का बचाव किया है। फ्रैंकलिन टेम्पलटन एमएफ के अध्यक्ष संजय सप्रे ने 8 जून के पत्र में लिखा है, 4 जून, 2021 को वितरण के लिए उपलब्ध रकम समेत 23 अप्रैल 2020 के एयूएम का 71 फीसदी हिस्सा सभी योजनाओं के यूनिटधारकों को लौटा दिया गया है। बंद की जा चुकी छह योजनाओं का मौजूदा एनएवी 23 अप्रैल 2020 के मुकाबले काफी ज्यादा है। हमारा मानना है कि एएमसी व उसकी निवेश प्रबंधन टीम के साथ सलाह के बाद ट्रस्टी का छह योजनाओंंा को बंद करने के फैसले का यह समर्थन करता है।
सेबी ने सोमवार को छह डेट योजनाओं के परिचालन में कई अनियमतताओं को देखते हुए फ्रैंकलिन टेम्पलटन पर 5 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया है, जिन्हें अप्रैल 2020 में बंद किया गया था। नियामक ने फंड हाउस को 500 करोड़ रुपये फंड मैनेजमेंंट शुल्क लौटाने का निर्देश भी दिया है।
फ्रैंकलिन टेम्पलटन ने कहा, सेबी का आदेश बंद की जा चुकी छह डेट योजनाओं के मौजूदा मुद्रीकरण पर किसी तरह का असर नहीं डालता है। इस आदेश का फ्रैंकलिन टेम्पलन की तरफ से प्रबंधित अन्य डेट, इक्विटी, हाइब्रिड और ऑफशोर स्कीम से कोई संबंध नहीं है और न ही उस पर इसका कोई असर पड़ा है। हम भारत में 20 लाख से ज्यादा निवेशकों के 61,000 करोड़ रुपये के एयूएम (मार्च, 2021) का प्रबंधन जारी रखे हुए हैं।
फंड हाउस ने निवेशकों को यह भी सूचित किया है कि वह सेबी के आदेश से असहमत हैं और उसका इरादा सिक्योरिटीज अपीलेट ट्रिब्यूनल में इस बाबत अपील दायर करने का है।

First Published : June 9, 2021 | 11:42 PM IST