डाबर फार्मा के शेयरधारकों ने कंपनी का नाम फ्रेसेनियस काबी ओनकोलॉजी रखने संबंधी प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है।
कंपनी ने बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज को बताया कि उसने कंपनी के शेयरधारकों से मतदान के द्वारा कंपनी का नाम परिवर्तन के लिए अनुमति मांगी थी, जिसे शेयरधारकों ने मंजूर कर लिया है।
जर्मनी की फ्रेसेनियस काबी एजी के पूर्ण स्वामित्व वाली सहयोगी कंपनी फ्रेसेनियस काबी ने पिछले साल डाबर फार्मा के प्रवर्तकों और अन्य शेयरधारकों से 73.27 प्रतिशत शेयर
खरीदे थे।