टीपीजी इकाई, मोतीलाल ओसवाल से क्रेडिटबी ने जुटाए 7 करोड़ डॉलर

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 12, 2022 | 6:43 AM IST

उधार देने वाली फिनटेक प्लेटफॉर्म क्रेडिटबी की होल्डिंग इकाई फिनोव ने सी सीरीज की फंडिंग के तहत टीपीजी समर्थित न्यूक्वेस्ट कैपिटल पार्टनर्स व मोतीलाल ओसवाल प्राइवेट इक्विटी से अतिरिक्त 7 करोड़ डॉलर जुटाए हैं। इस दौर की फंडिंग में शुरुआती दौर के कई निवेशक बाहर भी निकले, जिनमें श्याओमी, शनवेई व कुनलुन कैपिटल शामिल है। होल्डिंग इकाई ने शुरू में प्रेमजी इन्वेस्ट, मिरे ऐसेट वेंचर्स, अल्पाइन कैपिटल और अरकम वेंचर्स जैसे निवेशकों से 7.5 करोड़ डॉलर जुटाए थे। इस दौर की फंडिंग के साथ बेंंगलूरु की स्टार्टअप ने अब तक 20 करोड़ डॉरर जुटा लिए हैं।
जुटाई गई रकम का इस्तेमाल कंपनी की बैलेंस शीट में इक्विटी आधार बढ़ाने में होगा ताकि अपना लोनबुक बढ़ाया जा सके और म्युचुअल फंड समर्थित वित्त, गोल्ड फाइनैंस और वाहनों के लिए कर्ज आदि में प्रायोगिक आधार पर कामकाज शुरू किया जा सके।
क्रेडिटबी की होल्डिंग ग्रुप इकाई के सह-संस्थापक व सीईओ मधुसूदन ई. ने कहा, वेतनभोगी व स्वनियोजित यूजर पर संकेंद्रण के साथ हम उधारी के लिए नए यूजर की तलाश में हैं, जिनकी आबादी करीब 20 करोड़ है। अभी तक हम ऐसे 15 फीसदी ग्राहकों तक ही पहुंच बना पाए हैं।
कंपनी स्वनियोजित ग्राहकों को औसतन 12,000 रुपये और वेतनभोगी को 25,000 रुपये कर्ज देती है।
कंपनी के पंजीकृत ग्राहकों की संख्या 3 करोड़ है, लेकिन अभी कंपनी के सक्रिय ग्राहकों का आधार 50 लाख है। यह साल 2018 से महामारी के आने तक माह दर माह 100 फीसदी की रफ्तार से बढ़ा। वित्त वर्ष 2020 के मुकाबले वित्त वर्ष 21 में मांग 50 फीसदी घट गई और इस साल जून मेंं यह महामारी के पूर्व स्तर पर पहुंचने की संभावना है। भुगतान मेंं चूक करने वालों की संख्या भी सात फीसदी हो गई है, जो कोविड से पहले 3.5 फीसदी थी।
मधुसूदन ने कहा, उधारी कारोबार में अगर आप सोचते हैं कि रकम का संग्रह कैसे करना है तो आपका मॉडल गलत है। हमारे 85 फीसदी से ज्यादा ग्राहक तय तारीख पर पुनर्भुगतान करते हैं, बाकी 10-11 फीसदी अगले 90 दिन में आ जाता है।

First Published : March 22, 2021 | 11:35 PM IST