निर्माण और ऑटोमोबाइल जैसे क्षेत्रों से इस्पात की मांग में हो रही सुधार के मद्देनजर सेल, टाटा स्टील और जेएसडब्ल्यू स्टील जैसी कंपनियां को अगले वित्त वर्ष में मांग में बढ़ोतरी की उम्मीद है।
जेएसडब्ल्यू स्टील के उपाध्यक्ष और प्रबंध निदेशक सज्जन जिंदल के मुताबिक, स्टील क्षेत्र अब बेहतर कर रहा है, जो सकारात्मक संकेत है। मौजूदा वित्त वर्ष की दूसरी छमाही में वैश्विक स्तर पर औद्योगिक मंदी के कारण स्टील की मांग पर असर पड़ा है।
बहरहाल निजी क्षेत्र की इस अग्रणी स्टील उत्पादक कंपनी को अगले वित्त वर्ष में स्टील की मांग में चार से पांच फीसदी की वृध्दि की उम्मीद है। जिंदल ने कहा कि पूरे साल स्टील की मांग में चार से पांच फीसदी की वृध्दि की उम्मीद है।
इसी प्रकार एस्सार स्टील और वीआईएसए स्टील ने अगले वर्ष स्टील की मांग में वृध्दि की उम्मीद जाहिर की है। एस्सार स्टील बिजनेस ग्रुप के मुख्य कार्यकारी अधिकारी जे मेहरा ने कहा घरेलू मांग बढ़ रही है।
