कंपनियां

Cognizant AI में करेगी 1 अरब डॉलर निवेश

कॉग्निजेंट टेक्नोलॉजी सॉल्यूशंस ने वर्ष 2023 के राजस्व वृद्धि को 19.2 से 19.6 अरब डॉलर पर बरकरार रखा है, जो स्थिर मुद्रा में एक फीसदी वृद्धि के मुकाबले एक फीसदी की गिरावट है।

Published by
आयुष्मान बरुआ   
Last Updated- August 03, 2023 | 11:17 PM IST

कॉग्निजेंट टेक्नोलॉजी सॉल्यूशंस (Cognizant Technology Solutions) अगले तीन वर्षों में प्लेटफॉर्म बढ़ाने, लोगों, साझेदारी, आईटी और विलय तथा अधिग्रहण (एमऐंडए) में जेनरेटिव आर्टिफिशल इंटेलिजेंस में एक अरब डॉलर का निवेश करेगी। कंपनी के मुख्य कार्याधिकारी रवि कुमार एस ने यह जानकारी दी।

पोस्ट अर्निंग कॉल के दौरान कुमार ने कहा, ‘हम उम्मीद कर रहे हैं कॉग्निजेंट जेन आई अवसर का लाभ उठाएगा और हमारे पास एआई से जुड़े 100 से अधिक कार्य हैं। साथ ही साथ हमारी एआई सेवा का उपयोग करने वाले सैकड़ों और प्रोजेक्ट भी हैं।’

एआई क्षेत्र में अपने प्रयासों के तहत इस साल मई में कॉग्निजेंट ने अपना न्यूरो एआई प्लेटफॉर्म शुरू किया था। इसका मकसद जेनरेटिव एआई तकनीक को अपनाने में तेजी लाने और इसके व्यावसायिक मूल्य को बढ़ाने के लिए व्यापक तरीके से उद्यमों की मदद करना है।

कुमार ने कहा कि फिलहाल कॉग्निजेंट के पास ब्लूबोल्ट के माध्यम से पाइपलाइन में एआई से जुड़ी करीब 3 हजार योजनाएं हैं। कुल मिलाकर इस साल की शुरुआत में जब से कार्यक्रम शुरू होने के बाद से अब तक ब्लूबोल्ट के पास 32 हजार से अधिक विचार मिले हैं।

पिछले महीने कॉग्निजेंट ने कैलिफोर्निया की प्रमुख बायोफार्मा कंपनी गिलियड साइंसेज के साथ अगले पांच वर्षों के दौरान 80 करोड़ डॉलर (करीब 6,560 करोड़ रुपये) के साथ अपना कारोबारी संबंध और बेहतर किया है।

इस समझौते के तहत, कॉग्निजेंट गिलियड की वैश्विक आईटी बुनियादी ढांचा, प्लेटफॉर्म एवं ऐप्लिकेशन के साथ-साथ एनालिटिक्स एवं एआई का प्रबंधन करेगी ताकि उसके डिजिटल बदलाव को गति दी जा सके। कॉग्निजेंट इसी तरह की सेवाएं पिछले तीन वर्षों से गिलियड को दे रही है।

इस साल की शुरुआत में कॉग्निजेंट ने गूगल क्लाउड के साथ अपनी साझेदारी का विस्तार किया था ताकि दुनिया भर के कारोबारियों द्वारा एआई को अपनाया जा सके।

कॉग्निजेंट का मुनाफा 19.7 फीसदी घटा

नैसडैक में सूचीबद्ध कॉग्निजेंट टेक्नोलॉजी सॉल्यूशंस ने वर्ष 2023 के राजस्व वृद्धि को 19.2 से 19.6 अरब डॉलर पर बरकरार रखा है, जो स्थिर मुद्रा में एक फीसदी वृद्धि के मुकाबले एक फीसदी की गिरावट है। कंपनी की तीसरी तिमाही का राजस्व 4.89 से 4.94 अरब डॉलर के बीच रहने का अनुमान है, जो स्थिर मुद्रा में 0.5 फीसदी की वृद्धि के मुकाबले 0.5 फीसदी की गिरावट है।

न्यू जर्सी के टीनेक की कंपनी का जून तिमाही में शुद्ध लाभ 19.7 फीसदी गिरकर 46.3 करोड़ डॉलर रह गया, जो पिछले साल की समान अवधि में 57.7 करोड़ डॉलर था। स्थिर मुद्रा में राजस्व पिछले साल के मुकाबले इस बार 0.1 फीसदी गिरकर 4.9 अरब डॉलर रह गया। कंपनी कैलेंडर वर्ष का पालन करती है।

First Published : August 3, 2023 | 11:17 PM IST