कॉफी डे एंटरप्राइजेज लिमिटेड (सीडीईएल) ने शुक्रवार को कहा कि उसने श्रीराम क्रेडिट कंपनी लिमिटेड के साथ एक शेयर खरीद समझौता किया है, जिसके एक हिस्से के रूप में 65.53 करोड़ रुपये के उद्यम मूल्यांकन में उसकी सहायक वे2वेल्थ सिक्योरिटीज के 85.53 प्रतिशत हिस्से का अधिग्रहण होगा। श्रीराम क्रेडिट कंपनी लिमिटेड श्रीराम ओनरशिप ट्रस्ट की सहयोगी कंपनी है।
सीडीईएल ने शुक्रवार को शएयर सूचकांकों के साथ साझा किए गए दस्तावेजों में कहा, ‘इस सौदे का एक हिस्सा प्राप्तियों के अधीन है और दूसरा हिस्सा शेयर खरीद समझौते में सहमत शर्तों के अधीन किया जाएगा।’
बेंगलूरु स्थित कंपनी ने इस साल जनवरी में श्रीराम ओनरशिप ट्रस्ट को अपने ब्रोकरेज व्यवसाय को बेचने के लिए एक समझौते पर हस्ताक्षर किए थे। कंपनी ने उस समय कहा था कि लेन-देन से कॉफी डे समूह को कर्ज कम करने में मदद मिलेगी और सभी हितधारकों के हितों की रक्षा करते हुए सुचारू संचालन सुनिश्चित होगा।
सीडीईएल के संस्थापक अध्यक्ष वीजी सिद्धार्थ के पिछले साल निधन के बाद समूह को कर्ज के चलते अधिक ब्याज के कारण तरलता की कमी का सामना करना पड़ रहा है। अपनी बैलेंस शीट को कम करने के लिए कंपनी ने ग्लोबल विलेज टेक पार्क को बेचने के लिए पिछले साल सितंबर में निजी इक्विटी प्रमुख ब्लैकस्टोन और रियल्टी फर्म सलारपुरिया सत्व समूह के साथ एक सौदा किया था।
