कोबरा भारत को पिलाएगी 2 करोड़ केस बीयर

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 05, 2022 | 5:00 PM IST

ब्रिटेन की कोबरा बीयर कंपनी ने 2012 तक भारत में 2 करोड़ केस बीयर बेचने का लक्ष्य निर्धारित किया है।


 कंपनी 320 करोड़ रुपये के निवेश से भारत में कुछ शराब की भट्टियां लगाएगी और कुछ का अधिग्रहण करेगी।कोबरा ब्रांड के विस्तार के साथ ही अपने इस लक्ष्य को पूरा करने के लिए कंपनी 5 नई भट्टियां लगाएगी।


 कोबरा बीयर के चेयरमैन करन बिलिमोरिया का कहना है, ‘भारतीय बीयर बाजार को देखते हुए हमने 2012 में कुल बिक्री के लिए 2 करोड़ केस प्रति वर्ष का लक्ष्य तय किया है।’


कंपनी के अनुसार भारत में मई-जून तक कंपनी 4 लाख केस के आंकड़े को पार कर लेगी। बिलिमोरिया का कहना है कि इस साल मई तक वे दो और शराब की भट्टियां ले लेंगे और भट्टियों का यह आंकड़ा 7 से 9 हो जाएगा। 


बिलिमोरिया ने बताया कि कोबरा बियर अपने दो उत्पादों किंग कोबरा और कोबरा की रेंज में कुछ और उत्पाद भी शामिल करेगी। ‘हो सकता है कि हम अपने ब्रिटेन उत्पादों को भारत में भी ले आएं।’अगले कुछ सालों में भारतीय बाजार 20 करोड़ केस का हो जाएगा और कंपनी इस बाजार में 10 प्रतिशत हिस्सा बनाना चाहती है।

First Published : March 25, 2008 | 12:00 AM IST