कंपनियां

CESC की शाखा ने 686.85 मेगावाट विंड पावर प्रोजेक्ट के लिए किया समझौता

सीईएससी लिमिटेड ने शेयर बाजार को दी सूचना में बताया, इकोरेन एनर्जी इंडिया प्राइवेट लिमिटेड न तो संबंधित पक्ष है और न ही इसके प्रवर्तक या प्रवर्तक समूह का हिस्सा है।

Published by
भाषा   
Last Updated- September 19, 2024 | 1:16 PM IST

सीईएससी की शाखा पूर्वा ग्रीन पावर प्राइवेट लिमिटेड ने 686.85 मेगावाट तक की पवन ऊर्जा परियोजना स्थापित करने के लिए इकोरेन एनर्जी इंडिया के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं।

सीईएससी लिमिटेड ने शेयर बाजार को दी सूचना में बताया, इकोरेन एनर्जी इंडिया प्राइवेट लिमिटेड न तो संबंधित पक्ष है और न ही इसके प्रवर्तक या प्रवर्तक समूह का हिस्सा है।

कंपनी सूचना के अनुसार, ‘‘ उसकी अनुषंगी कंपनी पूर्वा ग्रीन पावर प्राइवेट लिमिटेड ने 686.85 मेगावाट तक की पवन ऊर्जा परियोजना स्थापित करने के लिए इकोरेन एनर्जी इंडिया के साथ समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं।’’ कंपनी ने कहा कि परियोजना तीन वर्षों के भीतर पूरी हो जाएगी। हालांकि इसके लिए विभिन्न प्राधिकरणों से संबंधित लाइसेंस/परमिट/अनुमोदन मिलना जरूरी है।

First Published : September 19, 2024 | 1:16 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)