कंपनियां

Carlyle Group ने VLCC में खरीदा मेजॉरिटी स्टेक, इतने करोड़ डॉलर में हुआ सौदा

Published by
एजेंसियां
Last Updated- January 10, 2023 | 9:01 PM IST

प्राइवेट इ​क्विटी फर्म Carlyle Group ने भारत में ब्यूटी सेक्टर की प्रमुख कंपनी VLCC में मेजॉरिटी स्टेक खरीद ली है। मामले के जानकार दो सूत्रों ने बताया कि यह सौदा करीब 30 करोड़ डॉलर में हुआ है।

Carlyle ने कहा कि इस सौदे के लिए पैसे का प्रबंध Carlyle Asia Partners से संबंद्ध इकाइयों द्वारा किया जाएगा। मगर कंपनी ने इस सौदे के मूल्य का खुलासा नहीं किया है। इस बारे में जानकारी के लिए Carlyle के प्रवक्ता से संपर्क किया गया, लेकिन उनका जवाब नहीं आया।

Carlyle India के प्रबंध निदेशक और सह-प्रमुख अमित जैन ने कहा कि बीते तीन साल में VLCC की बिक्री में ऑनलाइन सेल्स की हिस्सेदारी 7 फीसदी से बढ़कर 22 फीसदी हो गई है। इससे कंपनी को अपने ​स्किनकेयर और सौंदर्य उत्पाद ब्रांड को खास मुकाम पर पहुंचाने में मदद मिलेगी।

जैन ने कहा, ‘उत्पादों से अटे बाजार में ज्यादा असरदार और स्थापित ब्रांड के साथ अच्छी कीमत मिलना खास बात होती है और वीएलसीसी के पास यह है।’
वीएलसीसी की शुरुआत 1989 में की गई थी और इस समय उसके पास द​क्षिण ए​शिया, प​श्चिम ए​शिया और अफ्रीका के 11 देशों में 210 रिटेल ‘​क्लिीनिक’ का नेटवर्क है।

सौदे के बाद भी VLCC के प्रवर्तकों वंदना एवं मुकेश लूथरा के पास होगी अच्छी खासी हिस्सेदारी

Carlyle ने कहा कि सौदे के बाद भी VLCC के संस्थापकों वंदना लूथरा और मुकेश लूथरा के पास कंपनी में अच्छी खासी हिस्सेदारी होगी। लेकिन उन्होंने इस बारे में ज्यादा ब्योरा नहीं दिया। VLCC और इसके संस्थापकों को इस सौदे में केपीएमजी ने सलाह दी है।

फाइनेंशियल सर्विस फर्म Avendus के अनुमान के अनुसार भारत में ब्यूटी और पर्सनल केयर सेक्टर 2020 में 17.8 अरब डॉलर का था, जो 2025 में 27.5 अरब डॉलर तक पहुंच जाएगा।

पिछले साल दिसंबर में पर्सनल केयर उत्पाद की स्टार्टअप मामाअर्थ के प्रवर्तकों ने आईपीओ लाने के लिए भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (SEBI) के पास आवेदन किया था।

First Published : January 10, 2023 | 8:44 PM IST