फ्रांस में मुख्यालय वाली आईटी कंपनी कैपजेमिनाई ने कोविड-19 की दूसरी लहर से मुकाबले के लिए भारत में केंद्र और राज्य सरकारों के प्रयासों में योगदान देने के लिए 50 करोड़ रुपये खर्च करने की प्रतिबद्घता जताई है। इस कोष का इस्तेमाल कोविड केयर आईसीयू सुविधाओं, ऑक्सीजन तैयार करने वाले संयंत्रों के निर्माण और अन्य दीर्घावधि चिकित्सा ढांचे तथा राहत मुहैया कराने में किया जाएगा।
इस प्रयास के तहत, कैपजेमिनाई उन विभिन्न शहरों में स्वास्थ्य सुविधाएं स्थापित करने के लिए राज्य सरकार के अधिकारियों से बातचीत कर रही है, जहां उसकी उपस्थिति है। यह योगदान भारत में कैपजेमिनाई सीएसआर स्टेचुअरी फंड से अलग होगा।
कैपजेमिनाई के मुख्य कार्याधिकारी ऐमन एज्जाट ने कहा, ‘भारत कैपजेमिनाई की रणनीति के मध्य में है, और अपने कर्मचारियों तथा समुदायों का स्वास्थ्य और सुरक्षा बरकरार रखना हमारी मुख्य प्राथमिकता रहेगी। भारत में कोविड की दूसरी लहर काफी चुनौतीपूर्ण है और हम इस महामारी से मुकाबले के लिए हमारी पूरा सहयोग देना चाहते हैं। इस चुनौतीपूर्ण समय में, हम ‘कैपिजेमिनाई सोशल रेस्पोंस यूनिट’ के जरिये भारत में चिकित्सा सहायता बढ़ाने के लिए प्रतिबद्घ हैं।’
