कंपनियां

Blackstone संग Byju’s का विवाद गहराया

Blackstone ने Byju's के 30 करोड़ डॉलर कर्ज को इक्विटी में बदलने का विरोध किया

Published by
देव चटर्जी   
शिवानी शिंदे   
Last Updated- February 06, 2024 | 10:10 PM IST

अमेरिकी निजी इक्विटी फर्म ब्लैकस्टोन के साथ बैजूस का एक और विवाद गहरा रहा है। ब्लैकस्टोन ने आरिन कैपिटल पार्टनर्स के कर्ज को इक्विटी में बदलने के प्रस्ताव पर आपत्ति जताई है। उसका कहना है कि इससे आकाश एजूकेशन सर्विसेज में उसकी हिस्सेदारी घट जाएगी।

जब 30 करोड़ डॉलर के कर्ज को इक्विटी में तब्दील किया जाएगा तो इससे बेंगलूरु स्थित अरबपति रंजन पई के नेतृत्व वाली आरिन कैपिटल पार्टनर्स की हिस्सेदारी आकाश एजूकेशन में बढ़कर 39 प्रतिशत हो जाएगी और मौजूदा निवेशकों का हिस्सा घट जाएगा।

यह ऋण-इक्विटी परिवर्तन आकाश एजूकेशन के लिए 60 करोड़ डॉलर के कम इक्विटी मूल्यांकन पर भी हो रहा है, जबकि 2021 में उस समय यह मूल्यांकन 95 करोड़ डॉलर दर्ज किया गया था, जब थिंक ऐंड लर्न ने कंपनी को खरीदा था।

बैजूस ब्रांड नाम से परिचालन करने वाली थिंक ऐंड लर्न मौजूदा समय में आकाश एजूकेशन सर्विसेज की प्रमुख शेयरधारक है। आकाश में थिंक ऐंड लर्न की 26 प्रतिशत हिस्सेदारी है।

इस घटनाक्रम से अवगत एक सूत्र ने कहा कि ब्लैकस्टोन और अन्य निवेशकों ने आकाश एजूकेशन के बोर्ड और भारतीय नियामकों को इस संबंध में पत्र लिखकर कंपनी द्वारा कर्ज को इक्विटी में बदलने की योजना पर आपत्ति जताई है।

First Published : February 6, 2024 | 10:10 PM IST