कंपनियां

नए साल पर बंपर डिमांड: जेप्टो, ब्लिंकइट और स्विगी ने तोड़े ऑर्डर के रिकॉर्ड

क्विक कॉमर्स और फूड डिलिवरी में ऐतिहासिक बढ़ोतरी, गोवा से ₹70,325 का सबसे बड़ा ऑर्डर; बिरयानी और आइस क्यूब की सबसे ज्यादा डिमांड

Published by
पीरज़ादा अबरार   
उदिशा श्रीवास्तव   
Last Updated- January 01, 2025 | 11:01 PM IST

नए साल की पूर्व संध्या पर लोगों ने खूब खुशियां मनाईं। बीते साल की 31 दिसंबर की रात जब जश्न का माहौल चरम पर पहुंचा तो क्विक कॉमर्स कंपनियों और खाना पहुंचाने वाली कंपनियों की भी चांदी हो गई। इस दौरान उन्हें रिकॉर्ड ऑर्डर किए गए। जेप्टो, ब्लिंकइट और स्विगी इंस्टामार्ट जैसी कंपनियों के उत्साहित अधिकारियों ने अपने यहां किए गए ग्राहकों के ऑर्डर से जुड़े आंकड़े सोशल मीडिया पर भी साझा किए।

जोमैटो की ब्लिंकइट ने नए साल की पूर्व संध्या पर कई मानक स्थापित किए और एक दिन में सबसे अधिक ऑर्डर का रिकॉर्ड बनाया। इस मंच ने साथ ही प्रति मिनट और प्रति घंटा सबसे अधिक ऑर्डर का रिकॉर्ड भी बनाया। कंपनी के सह-संस्थापक अलबिंदर ढींडसा द्वारा साझा आंकड़ों के अनुसार इस प्लेटफार्म ने डिलिवरी सहयोगियों को सबसे अधिक टिप देने का भी रिकॉर्ड स्थापित किया।

एक अन्य सोशल मीडिया पोस्ट में ढींडसा ने बताया कि नए साल की पूर्व संध्या पर लगभग 5 बजे तक ही ब्लिंकइट ने 2023 की पूर्व संध्या पर मिले कुल ऑर्डर का रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिया था। जेप्टो के सह-संस्थापक और सीईओ आदित पलीचा ने भी अपने यहां दर्ज ऑर्डर के आंकड़े साझा किए और बताया कि किस प्रकार उनके प्लेटफार्म ने ऑर्डर की संख्या में वृद्धि दर्ज की।

उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा, ‘इस नव वर्ष की पूर्व संध्या पर जेप्टो ने पिछले साल के मुकाबले 200 प्रतिशत अधिक कारोबार किया और इस समय ऑर्डर के मामले में हम ऐतिहासिक बढ़ोतरी देख रहे हैं। ‘ जेप्टो और ब्लिंकइट ही नहीं, स्विगी इंस्टामार्ट ने भी 31 दिसंबर की रात अपने पिछले सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए। स्विगी के सह-संस्थापक फणि किशन अड्डेपल्ली ने आंकड़े साझा करते हुए बताया कि उनके प्लेटफार्म ने पिछले साल के मुकाबले दोगुने ऑर्डर दर्ज किए।

स्विगी इंस्टामार्ट के सीईओ अमितेश झा ने इस प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा, ‘ऑर्डर के मामले में नए साल की पूर्व संध्या ने एक बार फिर रिकॉर्ड स्थापित किया तथा मदर्स डे और दीवाली जैसे दिवस और पर्व को पीछे छोड़ दिया।’ स्विगी इंस्टामार्ट को 70,325 रुपये का सबसे बड़ा ऑर्डर सेंट्रल गोवा के एक उपभोक्ता से मिला। इसी प्रकार ब्लिंकइट को भी कोलकाता में एक ग्राहक ने 64,988 रुपये का ऑर्डर दिया।

खास यह कि सभी क्विक कॉमर्स मंचों पर डिस्पोजेबल गिलास, आलू चिप्स, आइस क्यूब, चॉकलेट, टॉनिक वॉटर, नींबू, सोडा, कोल्ड ड्रिंक जैसे पार्टी के लिए जरूरी सामान के ऑर्डर सबसे अधिक किए गए। पलीचा ने बताया कि क्यूकॉम यूनिकॉर्न जेप्टो को प्रति घंटा आइस क्यूब के 3,345 ऑर्डर मिले जो पिछले साल के मुकाबले 2.62 गुना अधिक थे।

खाना पहुंचाने वाली कंपनियों ने भी नव वर्ष की पूर्व संध्या पर खाने के ऑर्डर में खासी बढ़ोतरी दर्ज की। स्विगी पर सबसे अधिक बिरयानी के ऑर्डर आए तो केक के लिए भी 296,711 बुकिंग हुईं। स्विगी के डिलिवरी सहयोगियों ने इस मौके पर संयुक्त रूप से 6,591,841 किलोमीटर की दूरी तय की और लोगों के ऑर्डर समय पर पहुंचाए।

स्विगी के सीईओ (मार्केट) रोहित कपूर ने आंकड़े साझा करते हुए कहा कि स्विगी के पास सबसे अधिक बुकिंग बेंगलूरु से मिलीं। एक और फूड डिलिवरी मंच मैजिकपिन को प्रति मिनट 1,500 ग्राहकों को खाना पहुंचाया। इस मंच पर दिल्ली के एक ग्राहक से सबसे बड़ा ऑर्डर 30,000 रुपये का मिला।

First Published : January 1, 2025 | 11:01 PM IST