कंपनियां

ब्रुकफील्ड की परियोजना को आरईसी से ₹7,500 करोड़ की वित्तीय सहायता

उद्योग के विशेषज्ञों का कहना है कि यह किसी निजी परियोजना के लिए आरईसी द्वारा दी गई अब तक की सबसे बड़ी मंजूरी है

Published by
शाइन जेकब   
Last Updated- November 02, 2025 | 11:07 PM IST

सरकारी स्वामित्व वाली गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनी आरईसी लिमिटेड ने आंध्र प्रदेश में ब्रुकफील्ड के स्वामित्व वाली परियोजना के लिए 7,500 करोड़ रुपये की वित्तीय सहायता को मंजूरी दी है। उद्योग के विशेषज्ञों का कहना है कि यह किसी निजी परियोजना के लिए आरईसी द्वारा दी गई अब तक की सबसे बड़ी मंजूरी है।

एवरेन आंध्र प्रदेश के कुरनूल में 9,910 करोड़ रुपये के निवेश से 1.04 गीगावॉट की हाइब्रिड परियोजना विकसित कर रहा है, जिसमें से आरईसी 7,500 करोड़ रुपये उपलब्ध कराएगी। एवरेन स्वच्छ ऊर्जा क्षेत्र का प्लेटफॉर्म है, जिसे ब्रुकफील्ड ने ऐक्सिस एनर्जी के साथ संयुक्त उद्यम के रूप में भारत में शुरू किया है। ब्रुकफील्ड के पास एवरेन की 51.49 प्रतिशत हिस्सेदारी है, जिसने आंध्र प्रदेश में कुरनूल और अनंतपुर में फैली 3 गीगावॉट से अधिक क्षमता वाली परियोजनाओं की योजना बनाई है।

ब्रुकफील्ड अक्षय ऊर्जा में दुनिया के सबसे बड़े निवेशकों में से एक है, जिसकी स्थापित क्षमता लगभग 46 गीगावॉट है तथा करीब 200 गीगावॉट की विकास की पाइपलाइन है। इस घटनाक्रम से अवगत सरकारी सूत्रों ने बताया, ‘कुरनूल परियोजना के लिए धनराशि स्वीकृत कर दी गई है। यह आरईसी द्वारा किसी निजी परियोजना के लिए अब तक की सबसे बड़ी मंजूरी है।’

First Published : November 2, 2025 | 11:07 PM IST