बीपीसीएल को 1,900 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 12, 2022 | 8:32 AM IST

भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन (बीपीसीएल) ने वित्त वर्ष 2020-2021 की तीसरी तिमाही में 1,900.63 करोड़ रुपये के समेकित लाभ की जानकारी दी है। यह पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में कंपनी के 2,051.43 करोड़ रुपये के लाभ से कम रहा। बीपीसीएल बोर्ड ने अंकित मूल्य के प्रति शेयर पर 16 रुपये के हिसाब से 10 रुपये या 160 प्रतिशत अंतरिम लाभांश घोषित किया। पात्रता निर्धारित करने की तिथि 19 फरवरी, 2021 तय की गई है। कम लाभ के बावजूद, बीपीसीएल ने 88,027.16 करोड़ रुपये की उच्च समेकित कुल आय दर्ज की। वित्त वर्ष 2019-2020 के समान महीनों में यह 86,495.22 करोड़ रुपये रही थी।  

गोदरेज कंज्यूमर का लाभ बढ़ा
एफएमसीजी क्षेत्र की प्रमुख कंपनी गोदरेज कंज्यूमर प्रोडक्ट्स लिमिटेड ने सोमवार को दिसंबर तिमाही के लिए जारी आंकड़ों में बताया कि कंपनी ने समेकित शुद्ध लाभ में 12.77 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी के साथ 502.08 करोड़ रुपये की बढ़ोत्तरी दर्ज की है, जिसमें घरेलू बाजार में बिक्री में वृद्धि से मदद मिली। कंपनी का परिचालन से कुल राजस्व 3,055.42 करोड़ रुपये रहा।

एस्सार शिपिंग को हुआ घाटा
एस्सार शिपिंग ने सोमवार को कहा कि दिसंबर 2020 को समाप्त तीसरी तिमाही में उसका समेकित शुद्ध घाटा 181.88 करोड़ रुपये हो गया। कंपनी ने एक साल पहले इसी तिमाही में 95.29 करोड़ रुपये का घाटा दर्ज किया था। दिसंबर 2020 की तिमाही में परिचालन से इसकी कुल आय घटकर 103.02 करोड़ रुपये हो गई, जो एक साल पहले की अवधि में 387.62 करोड़ रुपये थी।

First Published : February 9, 2021 | 12:02 AM IST