facebookmetapixel
सीमेंट कंपनियों की बल्ले-बल्ले! दिसंबर तिमाही में मुनाफा 65% तक बढ़ने की उम्मीद, ब्रोकरेज ने चुने 3 स्टॉक्सनया साल, नया मनी प्लान! निवेश, बचत और वेल्थ बनाने की रणनीति, याद रखें एक्सपर्ट के 4 टिप्सCIBIL स्कोर अच्छा होने के बावजूद क्रेडिट कार्ड क्यों होता है रिजेक्ट? एक्सपर्ट ने बताए कारणभारत की सर्विसेज PMI दिसंबर में 11 महीने के निचले स्तर पर, नए ऑर्डर में दिखी सुस्ती2026 तक 52 डॉलर तक गिर सकता है कच्चा तेल? रुपये में भी लौटेगी मजबूती! जानें क्या कह रहे हैं एक्सपर्टSenior Citizen FD Rates: PSU, Private या SFB, कौन दे रहा है सीनियर सिटीजन को सबसे ज्यादा ब्याज?Q3 अपडेट के बाद 4% टूटा दिग्गज FMCG शेयर, लेकिन ब्रोकरेज को भरोसा; ₹625 के दिए टारगेटअमेरिका-वेनेजुएला तनाव के बीच सोना-चांदी में ताबड़तोड़ तेजी, एक्सपर्ट ने बताया- इन धातुओं में कितना निवेश करेंGold silver price today: चांदी फिर 2.50 लाख पार, सोना भी हुआ महंगा; चेक करें आज के रेटदूध के साथ फ्लेवर्ड दही फ्री! कहानी क्विक कॉमर्स की जो बना रहा नए ब्रांड्स को सुपरहिट

बीपीसीएल को 1,900 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ

Last Updated- December 12, 2022 | 8:32 AM IST

भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन (बीपीसीएल) ने वित्त वर्ष 2020-2021 की तीसरी तिमाही में 1,900.63 करोड़ रुपये के समेकित लाभ की जानकारी दी है। यह पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में कंपनी के 2,051.43 करोड़ रुपये के लाभ से कम रहा। बीपीसीएल बोर्ड ने अंकित मूल्य के प्रति शेयर पर 16 रुपये के हिसाब से 10 रुपये या 160 प्रतिशत अंतरिम लाभांश घोषित किया। पात्रता निर्धारित करने की तिथि 19 फरवरी, 2021 तय की गई है। कम लाभ के बावजूद, बीपीसीएल ने 88,027.16 करोड़ रुपये की उच्च समेकित कुल आय दर्ज की। वित्त वर्ष 2019-2020 के समान महीनों में यह 86,495.22 करोड़ रुपये रही थी।  

गोदरेज कंज्यूमर का लाभ बढ़ा
एफएमसीजी क्षेत्र की प्रमुख कंपनी गोदरेज कंज्यूमर प्रोडक्ट्स लिमिटेड ने सोमवार को दिसंबर तिमाही के लिए जारी आंकड़ों में बताया कि कंपनी ने समेकित शुद्ध लाभ में 12.77 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी के साथ 502.08 करोड़ रुपये की बढ़ोत्तरी दर्ज की है, जिसमें घरेलू बाजार में बिक्री में वृद्धि से मदद मिली। कंपनी का परिचालन से कुल राजस्व 3,055.42 करोड़ रुपये रहा।

एस्सार शिपिंग को हुआ घाटा
एस्सार शिपिंग ने सोमवार को कहा कि दिसंबर 2020 को समाप्त तीसरी तिमाही में उसका समेकित शुद्ध घाटा 181.88 करोड़ रुपये हो गया। कंपनी ने एक साल पहले इसी तिमाही में 95.29 करोड़ रुपये का घाटा दर्ज किया था। दिसंबर 2020 की तिमाही में परिचालन से इसकी कुल आय घटकर 103.02 करोड़ रुपये हो गई, जो एक साल पहले की अवधि में 387.62 करोड़ रुपये थी।

First Published - February 9, 2021 | 12:02 AM IST

संबंधित पोस्ट