facebookmetapixel
बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने अफवाहों का किया खंडन, आईसीसी के अल्टीमेटम की खबरें निराधारकेरल के वायनाड में पेपरलेस कोर्ट की शुरुआत, AI से चलने वाला डिजिटल न्यायालय सिस्टम लागूएक्स की प्रतिक्रिया से असंतुष्ट सरकार, अश्लील सामग्री रोकने की दी चेतावनीनेतन्याहू ने पीएम मोदी से फोन पर की बात, दोनों नेताओं ने आतंक से लड़ने का संकल्प लियारविवार 1 फरवरी को आ सकता है साल 2026 का केंद्रीय बजट, CCPA ने रखा प्रस्तावNSO ने जीडीपी ग्रोथ का अपना पहला अग्रिम अनुमान जारी किया, वृद्धि दर 7.4 फीसदी रहने की आसवर्क फ्रॉम होम को अलविदा: कर्मियों को दफ्तर बुलाने पर आईटी कंपनियों का जोरइंडिगो एंटीट्रस्ट जांच के तहत सरकार ने एयरलाइंस से किराए का डेटा मांगाTata Steel का रिकॉर्ड तिमाही प्रदर्शन, भारत में कच्चा स्टील उत्पादन पहली बार 60 लाख टन के पारलैब-ग्रो डायमंड बाजार में टाइटन की एंट्री, ‘बीयॉन’ ब्रांड से लीडर बनने की तैयारी

बीपीसीएल को 1,900 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ

Last Updated- December 12, 2022 | 8:32 AM IST

भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन (बीपीसीएल) ने वित्त वर्ष 2020-2021 की तीसरी तिमाही में 1,900.63 करोड़ रुपये के समेकित लाभ की जानकारी दी है। यह पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में कंपनी के 2,051.43 करोड़ रुपये के लाभ से कम रहा। बीपीसीएल बोर्ड ने अंकित मूल्य के प्रति शेयर पर 16 रुपये के हिसाब से 10 रुपये या 160 प्रतिशत अंतरिम लाभांश घोषित किया। पात्रता निर्धारित करने की तिथि 19 फरवरी, 2021 तय की गई है। कम लाभ के बावजूद, बीपीसीएल ने 88,027.16 करोड़ रुपये की उच्च समेकित कुल आय दर्ज की। वित्त वर्ष 2019-2020 के समान महीनों में यह 86,495.22 करोड़ रुपये रही थी।  

गोदरेज कंज्यूमर का लाभ बढ़ा
एफएमसीजी क्षेत्र की प्रमुख कंपनी गोदरेज कंज्यूमर प्रोडक्ट्स लिमिटेड ने सोमवार को दिसंबर तिमाही के लिए जारी आंकड़ों में बताया कि कंपनी ने समेकित शुद्ध लाभ में 12.77 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी के साथ 502.08 करोड़ रुपये की बढ़ोत्तरी दर्ज की है, जिसमें घरेलू बाजार में बिक्री में वृद्धि से मदद मिली। कंपनी का परिचालन से कुल राजस्व 3,055.42 करोड़ रुपये रहा।

एस्सार शिपिंग को हुआ घाटा
एस्सार शिपिंग ने सोमवार को कहा कि दिसंबर 2020 को समाप्त तीसरी तिमाही में उसका समेकित शुद्ध घाटा 181.88 करोड़ रुपये हो गया। कंपनी ने एक साल पहले इसी तिमाही में 95.29 करोड़ रुपये का घाटा दर्ज किया था। दिसंबर 2020 की तिमाही में परिचालन से इसकी कुल आय घटकर 103.02 करोड़ रुपये हो गई, जो एक साल पहले की अवधि में 387.62 करोड़ रुपये थी।

First Published - February 9, 2021 | 12:02 AM IST

संबंधित पोस्ट