कंपनियां

बॉम्बे डाइंग ने जुर्माने का विरोध किया

कंपनी ने 75 वर्ष की उम्र के एक स्वतंत्र निदेशक की नियुक्ति से पहले शेयरधारकों से विशेष प्रस्ताव प्राप्त नहीं किया था।

Published by
बीएस संवाददाता   
Last Updated- March 19, 2025 | 11:16 PM IST

टेक्स्टाइल दिग्गज बॉम्बे डाइंग ऐंड मैन्युफेक्चरिंग कंपनी ने नैशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) और बीएसई की ओर से लगाए जुर्माने को चुनौती दी है। यह जुर्माना इसलिए लगाया गया है क्योंकि कंपनी ने 75 वर्ष की उम्र के एक स्वतंत्र निदेशक की नियुक्ति से पहले शेयरधारकों से विशेष प्रस्ताव प्राप्त नहीं किया था।

19 मार्च को दोनों स्टॉक एक्सचेंजों को लिखे पत्र में कंपनी ने उन्हें सूचित किया कि कंपनी के निदेशक मंडल ने जुर्माने की समीक्षा की है और इसे ‘अनुचित’ माना है। कंपनी ने तर्क दिया कि यदि निदेशक की नियुक्ति के तीन महीने के अंदर मंजूरी प्राप्त कर ली जाती है तो अनुपालन पर्याप्त है।

जुर्माने पर विवाद के बावजूद, कंपनी के बोर्ड ने विवादित राशि जमा करने की सलाह दी है, साथ ही पुनर्विचार के लिए एक्सचेंजों के समक्ष माफी आवेदन पेश करने की भी सलाह दी है।

First Published : March 19, 2025 | 10:58 PM IST