पूरे देश में रिटेल क्षेत्र भले ही वैश्विक आर्थिक मंदी का सामना करना पड़ रहा है, लेकिन किशोर बियाणी का फ्यूचर समूह नए साल में काफी उत्साहित नजर आ रहा है।
इस समूह को मार्च में समाप्त हो रही चालू वित्त वर्ष की अंतिम तिमाही में स्थिति बेहतर होने की उम्मीद है।
समूह के मुख्य कार्याधिकारी किशोर बियाणी ने कहा, ‘मुझे इस तिमाही में कोई समस्या नहीं दिखती। फरवरी और मार्च आमतौर पर हमारे लिए अच्छे महीने हैं और ब्याज दरों के कम होने से हमें इस तिमाही में कारोबार बेहतर होने की उम्मीद है।’
उन्होंने कहा कि फ्यूचर रिटेल की बिक्री के मामले में अक्टूबर और नवंबर ‘दो अच्छे महीने’ रहे। फिर दिसंबर में कंपनी ने तीन सप्ताह लंबे ग्रेट इंडियन शॉपिंग फेस्टिवल की घोषणा की जो 4 जनवरी को खत्म होगा।
उन्होंने कहा कि ग्राहकों ने हमसे शॉपिंग फेस्टिवल की अवधि बढ़ाने की गुजारिश की है। हम इस पर विचार कर रहे हैं।’
उन्होंने कहा कि ज्यादातर फॉर्मेट अच्छा कारोबार कर रहे हैं और तीसरी तिमाही काफी अच्छी रही है। लेकिन उन्होंने साल दर साल के आधार पर हुई बिक्री के बारे में कोई जानकारी नहीं दी।