रिलायंस एडीएजी की एंटरटेनमेंट इकाई बिग म्यूजिक ऐंड होम एंटरटेंनमेंट अब कंपनियों के लिए भी कंटेंट विकसित करने की योजना बना रही है।
कंपनी अपने होम वीडियो और म्यूजिक लेबल के लिए डिजिटल कंटेंट विकसित करने पर ज्यादा ध्यान दे रही है। इससे कंपनी के लिए कमाई के और ज्यादा रास्ते खुलेंगे। इसके अलावा कंपनी स्थानीय बाजारों के लिए गैर फिल्मी कंटेंट और कलाकारों के प्रबंधन के क्षेत्र में उतरने की भी योजना बना रही है।
इसके साथ ही कंपनी बंगाली फिल्म और संगीत के लगभग 50 फीसदी बाजार पर कब्जा करने के लिए दूरसंचार और इंटरनेट कंपनियों के लिए ओरीजिनल कंटेंट विकसित करेगी। कंपनी के महाप्रबंधक (पूर्वी क्षेत्र) सोमेन चटर्जी ने कहा , ‘ज्यादा से ज्यादा ग्राहकों तक पहुंचने के लिए हम म्यूजिक वीडियो, वीसीडीज और डीवीडीज के अलावा और भी कई विकल्पों पर ध्यान दे रहे हैं। दर्शकों की एक बड़ी संख्या घर पर बैठकर इंटरनेट पर फिल्म देखना पसंद करती है। होम एंटरटेनमेंट अब डीवीडी और वीसीडी से भी आगे बढ़ चुका है।’
कंपनी इसके लिए डिजिटल प्लेटफॉर्म के जरिए फिल्म डाउनलोड कर सकते हैं। इसके अलावा ग्राहक बिग के स्टोर में जाकर तय दामों पर सीडी या मोबाइल पर बिग के कंटेंट डाउनलोड कर सकते हैं। इसके लिए कंपनी रिलायंस वेबवर्ल्ड का इस्तेमाल भी कर सकती है। या फिर ग्राहकों की सुविधा के लिए कंपनी शहर में मौजूद और रिटेलरों के साथ भी समझौता कर सकती है। कंपनी इस बारे में आने वाले चार महीनों में फैसला ले सकती है ।
चटर्जी ने बताया, ‘दूसरी कंपनियों के लिए कंटेंट विकसित करना हमारे लिए कमाई करने का एक और जरिया होगा। इसके तहत हम कंपनियों के लिए कॉलर टयून्स, रिंग टोन बनाएंगे या फिर कंपनी की टेगलाइन के मुताबिक कुछ कंटेंट बनाएंगे।’ बिग म्यूजिक ऐंड एंटरटेनमेंट कलाकारों के प्रबंधन के क्षेत्र में भी आने की योजना बना रही है। इसके लिए कंपनी योग्य कलाकारों का चयन उन्हें अपना अभिनय कौशल दिखाने के लिए प्लेटफॉर्म मुहैया कराएगी।
कंपनी की योजना हर महीने लगभग चार बंगाली म्यूजिक एलबम और 30 बंगाली वीडियो बाजार में पेश करेगी। कंपनी पहले गैर फिल्मी संगीत विकसित करेगी और उसके बाद ही कंपनी एलबम निकालेगी। चटर्जी ने बताया कि फिलहाल हमारे पास लगभग 60 बंगाली फिल्में हैं। इसके हम सबसे पसंदीदा संगीत पर ध्यान देंगे।