बीएचईएल को वियतनाम में ठेका

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 07, 2022 | 3:03 PM IST

इंजीनियरिंग क्षेत्र की दिग्गज कंपनी भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (बीएचईएल) ने वियतनाम में पनबिजली संयंत्र के निर्माण के लिए 200 करोड़ रुपये का ठेका हासिल किया है।


इस ठेके के साथ ही कंपनी ने वियतनाम के विद्युत क्षेत्र में कदम रख दिया है। सार्वजनिक क्षेत्र की इस कंपनी ने वियतनाम में नैम चिएन हाइड्रो पावर प्रोजेक्ट के लिए यह ठेका हासिल किया है। हनोई में एक समारोह में इस अनुबंध पर हस्ताक्षर किए गए। इस अवसर पर वियतनाम सरकार के कई वरिष्ठ अधिकारी एवं विभिन्न हस्तियां और वियतनाम में भारतीय राजदूत मौजूद थे।

इस ठेके के तहत बीएचईएल पनबिजली परियोजना के लिए विद्युत यांत्रिक उपकरण मुहैया कराएगी। इसके अलावा कंपनी डिजाइन, अभियांत्रिकी, निर्माण, आपूर्ति और पर्यवेक्षण के लिए भी जिम्मेदार होगी। इस पनबिजली परियोजना में 100 मेगावाट क्षमता वाली दो पेल्टन टाइप हाइड्रो जेनरेटिंग इकाइयां शामिल हैं। इस परियोजना के लिए जिन प्रमुख उपकरणों की आपूर्ति की जाएगी, उनमें हाइड्रो टरबाइन, जेनरेटर, ट्रांसफार्मर, नियंत्रण, निगरानी एवं सुरक्षा प्रणाली आदि प्रमुख रूप से शामिल हैं।

नैम चिएन हाइड्रोपावर वियतनाम सरकार के स्वामित्व वाली प्रमुख कंपनी है। इस कंपनी के प्रमुख भागीदारों में सोंग दा कॉरपोरेशन (निर्माण मंत्रालय के स्वामित्व वाली कंपनी) और सरकारी स्वामित्व वाले तेल एवं गैस समूह पेट्रो-वियतनाम मुख्य रूप से शामिल हैं।

First Published : August 5, 2008 | 12:31 AM IST