बालाजी टेलीफिल्म्स के प्रमुख वित्तीय अधिकारी (सीएफओ) संदीप जैन ने इस्तीफा दे दिया है। उनके जगह पर सुनील साहनी को कंपनी का नया सीएफओ नियुक्त किया गया है।
कंपनी ने बंबई स्टॉक एक्सचेंज को दी गई जानकारी में बताया कि जैन ने 28 फरवरी को अपना इस्तीफा दिया था।
कंपनी ने यह भी जानकारी दी कि नचिकेत पंतवैद्य को कंपनी की टेलीविजन शाखा का मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) नियुक्त किया गया है। इसके अलावा उदय सोढ़ी को न्यू मीडिया का सीईओ और श्रीनिवास शेनॉय को वित्त नियंत्रक नियुक्त किया गया है।
