कंपनियां

बजाज इलेक्ट्रिकल्स को SBPDCL से मिला 565 करोड़ रुपये का कॉन्ट्रैक्ट

Published by
भाषा
Last Updated- March 04, 2023 | 8:54 PM IST

बजाज इलेक्ट्रिकल्स की EPC इकाई को ‘साउथ बिहार पावर डिस्ट्रिब्यूशन कंपनी लिमिटेड’ (SBPDCL) से 564.87 करोड़ रुपये का कॉन्ट्रैक्ट मिला है।

कंपनी ने शेयर बाजार को दी गई सूचना में कहा कि यह अनुबंध संशोधित वितरण क्षेत्र योजना (RDSS) के अंतर्गत घरेलू इकाई SBPDCL द्वारा वस्तुओं और सेवा की आपूर्ति से संबंधित है।

कंपनी ने कहा कि बिहार के सासाराम और मुंगेर क्षेत्र में बिजली आपूर्ति के वितरण संबंधी बुनियादी ढांचे के विकास के लिए संयंत्रों की आपूर्ति और उनकी अवस्थापना भी इस अनुबंध का हिस्सा है।

बजाज इलेक्ट्रिकल्स ने कहा, “ये परियोजनाएं कॉन्ट्रैक्ट जारी होने के 30 महीनों के अंदर पूरी होंगी। इनका कुल मूल्य 564.87 करोड़ रुपये है।”

बजाज इलेक्ट्रिकल्स देश के अग्रणी औद्योगिक घराने बजाज समूह का हिस्सा है। वित्त वर्ष 2021-22 में इसका कारोबार 4,813 करोड़ रुपये रहा था।

First Published : March 4, 2023 | 8:54 PM IST