ऑस्ट्रल कोक ने किया मोजांबिक में अधिग्रहण

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 07, 2022 | 4:44 PM IST

मेटालर्जी उद्योग में इस्तेमाल होने वाले कम राख वाले कोक की उत्पादक कंपनी ऑस्ट्रल कोक ऐंड प्रोजेक्ट्स ने मोजांबिक में लगभग 2,000 करोड़ रुपये निवेश कर कोकिंग कोल खदानों का 95 प्रतिशत हिस्सा खरीद लिया है।


कंपनी 1 लाख हेक्टेयर में फैले हुए 6 लाइसेंस क्षेत्रों को मोजांबिक सरकार से खरीदा है। कंपनी के उच्च अधिकारी का कहना है कि इसके लिए कंपनी ने प्रारंभिक राशि के तौर पर लगभग 42 करोड़ रुपये का भुगतान किया है।

सूत्रों का कहना है, ‘कंपनी ने अपनी मोजांबिक में सहायक कंपनी एस्ट्रा माइंनिंग लिमिटाडा के जरिये इस करार को पूरा किया है और उम्मीद है कि आईपीओ के बाद कंपनी राशि का पूरा भुगतान कर देगी। ऑस्ट्रॉल के आईपीओ से कंपनी को लगभग 140 करोड़ रुपये उगाहने की उम्मीद है, जिसे खदान के अधिग्रहण के लिए इस्तेमाल किया जाएगा। बाकी बची हुई राशि के लिए कंपनी की योजना अपनी इक्विटी के कुछ हिस्से को बेचने की है और इसके लिए कई इस्पात संयंत्रों और खनन कंपनियों से बातचीत चल रही है।’

इस करार के लिए रकम जुटाने के वास्ते कंपनी रॉयल्टी फाइनैंसिंग का तरीका अपना रही है। इसके तहत कोई भी कंपनी अपनी बिक्री का एक निश्चित हिस्सा निवेशक को तब तक देती रहती है, जब तक करार के मुताबिक मूलधन और अतिरिक्त ब्याज निवेशक को न मिल जाए। इस कोयला खदान में लगभग 200 करोड़ टन का भंडार होने की उम्मीद है और इसे विकसित करने में लगभग 13 से 15 महीने का समय लगेगा।

First Published : August 13, 2008 | 1:17 AM IST