अरविंदो को भी मिली अमरीकी मंजूरी

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 09, 2022 | 10:11 PM IST

हैदराबाद की दवा बनाने वाली कंपनी अरविंदो फार्मा लिमिटेड को लेवेटिरासेटम के 250 मिलीग्राम, 500 मिलीग्राम, 750 मिलीग्राम और 1000 मिलीग्राम के टैब्लेट और 100 मिलीलीटर लेवेटिरासेटम ओरल सॉल्यूशन के लिए अमेरिकी खाद्य एवं दवा प्रशासन (यूएस एफडीए) से मंजूरी मिल गई है।
इस तरह कंपनी को अमरीकी एफडीए से उसकी 65 दवाइयों को संभावित और 24 को पूरी मंजूरी मिल गई है। कंपनी के प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि जून 2008 तक इन उत्पादों का कारोबार 1.15 अरब डॉलर का रहा है। नई दवाई केंद्रीय तंत्रिका तंत्र से जुड़ी है और इसका इस्तेमाल माइक्लोनिक शस्त्रक्रियाओं और बच्चों की मिर्गी ठीक करने में इस्तेमाल की जाती है।

First Published : January 16, 2009 | 3:00 PM IST