जर्मनी की लक्जरी कार बनाने वाली कंपनी ऑडी ने कहा कि फरवरी में उसकी कार बिक्री में 95 फीसदी का इजाफा हुआ है।
फरवरी में कंपनी की 113 कारें बिकीं। जबकि पिछले साल की समान अवधि में कंपनी की 58 कारें बिकी थी।
ऑडी इंडिया के प्रबंध निदेशक बेनॉयट टायर्स ने कहा, ‘मौजूदा साल के फरवरी महीने में हमारी बिक्री में हुए इजाफे ने इस बात को साबित कर दिया है कि भारतीय बाजार में कंपनी अच्छा प्रदर्शन कर रही है। बाजार के अन्य हिस्सों पर काबिज होने के लिए हमलोग नए मॉडल पर और कंपनी के विस्तार पर भी विचार कर रहे हैं।’
भारतीय बाजार में ऑडी के कुछ मॉडलों में ए4, ए6, ए8, क्यू7, टीटी और आर8 का नाम शुमार है। भारत में कंपनी के 12 अधिकृत डीलर हैं।
