facebookmetapixel
जैश-ए-मोहम्मद से जुड़ा बड़ा जाल फरीदाबाद में धराशायी, 360 किलो RDX के साथ 5 लोग गिरफ्तारHaldiram’s की नजर इस अमेरिकी सैंडविच ब्रांड पर, Subway और Tim Hortons को टक्कर देने की तैयारीसोने के 67% रिटर्न ने उड़ा दिए होश! राधिका गुप्ता बोलीं, लोग समझ नहीं रहे असली खेलIndusInd Bank ने अमिताभ कुमार सिंह को CHRO नियुक्त कियाहाई से 40% नीचे मिल रहा कंस्ट्रक्शन कंपनी का शेयर, ब्रोकरेज ने कहा- वैल्यूएशन सस्ता; 35% तक रिटर्न का मौकात्योहारी सीजन में दिखा खरीदारी का स्मार्ट तरीका! इंस्टेंट डिजिटल लोन बना लोगों की पहली पसंदQ2 में बंपर मुनाफे के बाद 7% उछला ये शेयर, ब्रोकरेज बोले – BUY; ₹298 तक जाएगा भावNifty Smallcap में गिरावट की चेतावनी! 3 तकनीकी संकेत दे रहे हैं 5% क्रैश का इशाराक्या Hindalco अब उड़ान भरेगा? एक ब्रोकर ने दिया ₹920 का टारगेट, बाकी रहे सतर्कसोना खरीदने का वक्त आ गया! एक्सपर्ट दे रहे हैं निवेश की सलाह, बोले- अब नहीं खरीदा तो पछताएंगे

Asur 2, Big Boss वेब सीरीज लाने वाले प्लेटफॉर्म Voot का हुआ JioCinema के साथ मर्जर, यूजर कर सकेंगे स्विच

Reliance की Jio Studios 100 फिल्मों और वेब सीरीज की लाइब्रेरी बनाने के लिए 2,200 करोड़ रुपये खर्च कर सकती है

Last Updated- August 09, 2023 | 4:57 PM IST
Voot, JioCinema merged; users now free to switch from one platform to other

ओटीटी प्लेटफॉर्म देखने वालों के लिए बड़ी खबर आई है। भारत की फेमस वेब सीरीज असुर 2 (Asur 2) और बिग बॉस (Big Boss) बनाने वाला ओटीटी प्लेटफॉर्म अब जियोसिनेमा (JioCinema) के साथ मर्ज हो गया है। मिंट की रिपोर्ट के मुताबिक, ओटीटी प्लेटफॉर्म वूट (Voot) का अंबानी की कंपनी जियोसिनेमा के साथ विलय पूरा हो गया है और अब यूजर्स वूट प्लेटफॉर्म से जियोसिनेमा पर स्विच कर सकते हैं।

रिपोर्ट के मुताबिक, वेब सीरीज असुर 2 और बिग बॉस पहले ही जियोसिनेमा पर प्रीमियर हो चुकी हैं यानी ये दोनों सीरीज जियोसिनेमा पर देखी जा सकती हैं।

कैसे हुआ मर्जर?

पिछले साल सितंबर में, भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (CCI) ने Viacom18 के साथ JioCinema के मर्जर यानी विलय को मंजूरी दे दी थी। बाद में, कंपनी ने 23,757 करोड़ रुपये में इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के डिजिटल अधिकार (digital rights) भी जीत लिए।

2,200 करोड़ रुपये खर्च करेगी रिलायंस की Jio Studios

रिलायंस के स्वामित्व वाली जियो स्टूडियोज (Jio Studios) 100 फिल्मों और वेब सीरीज की लाइब्रेरी बनाने के लिए 2,200 करोड़ रुपये का खर्च कर सकती है। कंपनी ऐसा इसलिए कर रही है ताकि उसके प्लेटफॉर्म पर IPL के बाद भी कस्टमर बने रहें।

रिपोर्ट में कहा गया है कि इसमें Voot के मर्ज हो जाने के बाद जियो सिनेमा के पास और ज्यादा ऐसे कंटेंट आ जाएंगे जो आज की पब्लिक ज्यादा देखना पसंद करती है यानी जियो सिनेमा अपनी लाइब्रेरी में mass-market content को प्लेटफॉर्म पर वापस लाएगी।

Bodhi Tree Systems भी Viacom18 में करेगा हजारों करोड़ रुपये का इन्वेस्टमेंट

बोधि ट्री सिस्टम्स (Bodhi Tree Systems) ने Viacom18 में 13,500 करोड़ रुपये का निवेश करने की भी कमिटमेंट जताई है। रिलायंस इंडस्ट्रीज अतिरिक्त 10,839 करोड़ रुपये का निवेश करेगी।

JioCinema का क्या है सब्सक्रिप्शन प्लान? आगे की भी योजना

JioCinema 999 रुपये के सालाना प्लान (annual plan) के साथ HBO से भी कंटेंट स्ट्रीम कर रहा है। इसके अलावा, वह अपनी फिल्मों को स्ट्रीम करने की भी योजना बना रहा है।

Warner Bros Discovery और Viacom18 में भी हुआ करार

इस साल की शुरुआत में, वार्नर ब्रदर्स डिस्कवरी (Warner Bros Discovery) और वायाकॉम18 (Viacom18) ने कई सालों के लिए एक मल्टी-ईयर एग्रीमेंट किया। इसके बाद भारत के स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म HBO, मैक्स ओरिजिनल (Max Original) और वॉर्नर ब्रदर्स (Warner Bros) का कंटेंट उतारने के लिए JioCinema एक नया प्लेटफॉर्म बन गया।

HBO के साथ JioCinema ला रहा कई सीरीज

इस सौदे में HBO की सीरीज के वर्तमान और भविष्य में आने वाले सीजन जैसे House of The Dragon, The Last of Us, Succession and The White Lotus, और True Detective के रिटर्निंग सीजन- Night Country, Euphoria, Winning Time: The Rise of the Lakers Dynasty और Perry Mason शामिल हैं।

Max Original के साथ भी डील

मैक्स ओरिजिनल सीरीज में ‘And Just Like That’ (‘Sex and the City’ स्पिन-ऑफ सीक्वल), ‘Peacemaker’, और ‘The Flight Attendant’ जैसे शो के बहुप्रतीक्षित प्रीमियर शामिल हैं।

Harry Potter और Lord of the Rings की फिल्म सीरीज भी JioCinema पर होगी स्ट्रीम

भविष्य की Warner Bros की फिल्में और एक बड़ी फिल्म लाइब्रेरी जिसमें Harry Potter और Lord of the Rings फिल्म सीरीज JioCinema पर स्ट्रीम होने वाली है। इसके अलावा Universe की फिल्में, साथ ही बच्चों के एनीमेशन फिल्में जैसे Dexter’s Laboratory और Tom and Jerry Kids भी JioCinema पर भी उपलब्ध होंगी।

First Published - August 9, 2023 | 4:57 PM IST

संबंधित पोस्ट