दुनिया में इस्पात बनाने वाली सबसे बड़ी कंपनी आर्सेलर-मित्तल की 31 मार्च, 2008 को समाप्त हुई पहली तिमाही में कुल आय 5.37 फीसदी बढ़कर 2.37 अरब डॉलर पर पहुंच गई।
पूर्व वर्ष की समान अवधि में उसने 2.25 अरब डॉलर की कुल आय अर्जित की थी। समीक्षाधीन तिमाही में यूरो मुद्रा के रूप में आर्सेलर-मित्तल की कुल आय 7.86 फीसदी घटकर 1.58 अरब यूरो पहुंच गई है जो पूर्व वर्ष की समान अवधि में 1.71 अरब यूरो थी। समीक्षाधीन तिमाही में उसने 21.78 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 29.80 अरब डॉलर की बिक्री दर्ज की है जो पूर्व वर्ष की समान अवधि में 24. 47 अरब डॉलर थी।
यूनीकेम को 18.62 करोड़ रु. का मुनाफा
फार्मा कंपनी यूनीकेम लैबोरेटरीज का शुध्द मुनाफा 31 मार्च को समाप्त तिमाही के दौरान 18.62 करोड़ रुपये रहा। कंपनी ने एक बयान में बताया कि समीक्षाधीन तिमाही में उसका कारोबार 141.6 करोड़ रुपये रहा, जबकि पूर्व वर्ष की समान अवधि में उसने 135.7 करोड़ रुपये का कारोबार दर्ज किया था।
डीएससीएल का शुध्द लाभ घटा
प्लास्टिक, सीमेंट और चीनी कारोबार के साथ डीएससीएल का 31 मार्च 2008 को समाप्त हुई तिमाही में शुध्द लाभ घट कर 11.3 करोड़ रुपये हो गया। पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में कंपनी का शुध्द लाभ 14.8 करोड़ रुपये था। इस समीक्षाधीन तिमाही के दौरान कंपनी का राजस्व पिछले वित्त वर्ष के मुकाबले 10.53 प्रतिशत बढ़कर 612.7 करोड़ रुपये हो गया।