कंपनियां

Apple Store Delhi : दिल्ली में कल खुलेगा Apple का पहला स्टोर, CEO टिम कुक करेंगे ग्राहकों का स्वागत

Published by
भाषा
Last Updated- April 19, 2023 | 7:09 PM IST

आईफोन (iPhone) बनाने वाली कंपनी Apple के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (Apple CEO Tim Cook) टिम कुक गुरुवार को राष्ट्रीय राजधानी में कंपनी के पहले स्टोर के उद्घाटन पर ग्राहकों का स्वागत करेंगे।

कंपनी से जुड़े सूत्रों ने बताया कि भारत में एप्पल के इस दूसरे स्टोर के उद्घाटन पर कुक खुद मौजूद रहेंगे। वह इस समय दिल्ली में ही हैं जहां उनका कई हस्तियों से मिलने का कार्यक्रम है।

कुक मंगलवार को मुंबई में एप्पल के पहले स्टोर के उद्घाटन पर भी मौजूद रहे थे। उन्होंने स्टोर के दरवाजे खोलकर ग्राहकों का स्वागत किया था।

दिल्ली में एप्पल का स्टोर साकेत के सेलेक्ट सिटीवॉक मॉल में खुलने जा रहा है। ‘एप्पल साकेत’ नाम के इस स्टोर का डिजाइन दिल्ली के पुराने दरवाजों से प्रेरित है। हालांकि आकार में यह मुंबई के स्टोर से थोड़ा छोटा है।

एप्पल के वरिष्ठ उपाध्यक्ष (Retail) डिएड्रे ओब्राएन ने कहा, “हम दिल्ली के अपने ग्राहकों के लिए एप्पल के बेहतरीन उत्पाद लाकर काफी रोमांचित हैं।”

First Published : April 19, 2023 | 7:03 PM IST