सन को अमेरिकी झटका

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 05, 2022 | 5:00 PM IST

मशहूर दवा कंपनी सन फार्मास्युटिकल्स इंडस्ट्रीज को अमरीकी खाद्य एवं औषधि प्रशासन (यूएसएफडीए) के एक फरमान से तगड़ा झटका लगा है।


यूएसएफडीए ने कंपनी की अमेरिकी सहयोगी कराको फार्मास्युटिकल्स लैबोरेट्रीज को मधुमेह की उसकी दवा की कई खेप वापस लेने का आदेश दिया है।कंपनी से मेटफॉर्मिन हाइड्रोक्लोराइड की जेनरिक गोलियों की खेपें वापस लेने के लिए कहा गया है। इन गोलियों में गुणवत्ता संबंधी कमी को इसका कारण बताया गया है।


यूएसएफडीए ने यह आदेश 19 मार्च को जारी किया। कंपनी ने इस दवा को 100, 500 और 1,000 गोलियों की पैकिंग में उतारा था। लेकिन अमेरिका में उसे इन पैकिंग की सात बड़ी खेप बाजार से वापस लेने के लिए कहा गया।


 संस्था के मुताबिक इन गोलियों में से कुछ आकार में छोटी हैं और कुछ अन्य बड़ी हैं। इसकी वजह से कुछ मरीजों को दवा की कम मात्रा मिलेगी, जबकि कुछ जरूरत से अधिक मात्रा में दवा ग्रहण कर लेंगे। दवा का सेवन करने वालों की सेहत पर कुप्रभाव हो सकता है।

First Published : March 25, 2008 | 12:21 AM IST