कंपनियां

AMD ने खोला सबसे बड़ा वैश्विक डिजाइन केंद्र

कंपनी भारत में 3,000 इंजीनियरों को जोड़ने की योजना बना रही है

Published by
आयुष्मान बरुआ   
Last Updated- November 28, 2023 | 10:37 PM IST

सेमीकंडक्टर कंपनी एडवांस्ड माइक्रो डिवाइसेज (एएमडी) ने मंगलवार को बेंगलूरु में अपना सबसे बड़ा वैश्विक डिजाइन केंद्र शुरू किया। इसके साथ ही कंपनी ने भारत में शोध, विकास और इंजीनियरिंग परिचालन बढ़ाने की अपनी प्रतिबद्धता की दिशा में बड़ी सफलता हासिल की है।

लगभग पांच लाख वर्ग फुट आकार वाले इस कैम्पस ने आगामी वर्षों में 3,000 इंजीनियरों को जोड़ने की योजना बनाई है और यह सेमीकंडक्टर टेक्नोलॉजी के डिजाइन एवं विकास पर केंद्रित है, जिसमें 3डी स्टैकिंग, एआई और मशीन लर्निंग शामिल हैं।

यह केंद्र कंपनी द्वारा सेमिकन इंडिया 2023 में इस साल जुलाई में घोषित अपने 40 करोड़ डॉलर निवेश का हिस्सा है। एएमडी ने एक बयान में कहा, ‘कैम्पस डेटा केंद्र और पीसी, डेटा केंद्र और गेमिंग जीपीयू और एडैप्टिक एसओसीएस (सिस्टम्स ऑन चिप) के लिए हाई-परफॉरमेंस सीपीयू और एम्बेडेड डिवाइस के लिए एफपीजीए (फील्ड-प्रोग्रामेबल गेट एरे) से संबंधित उत्पादों के विकास के लिए उत्कृष्टता केंद्र के तौर पर काम करेगा।’

एएमडी के कार्यकारी उपाध्यक्ष एवं मुख्य तकनीकी अधिकारी मार्क पेपरमास्टर ने कहा कि नया डिजाइन केंद्र एएमडी पोर्टफोलियो में तकनीकी एवं उत्पाद विकास को बढ़ावा देने, अच्छे प्रदर्शन वाली नई पीढ़ी को बढ़ावा देने, दुनियाभर में अपने ग्राहकों को एआई कम्प्यूटिंग सॉल्युशन में मदद करेगा।

First Published : November 28, 2023 | 10:37 PM IST