फिल्मों के व्यवसाय में कदम जमाने के लिए अमिताभ बच्चन के साथ हाथ मिला चुके उद्योगपति अनिल अंबानी ने अब वासु भगनानी के साथ भी गठजोड़ किया है।
अनिल की रिलायंस एंटरटेनमेंट की इकाई बिग पिक्चर्स ने भगनानी की कंपनी पूजा फिल्म्स के साथ 5 फिल्में बनाने का समझौता किया है। ये फिल्में अगले 24 महीनों में दौरान बनाई जाएंगी। इनमें से ‘डू नॉट डिस्टर्ब’ और ‘कल किसने देखा’ पर काम पहले ही शुरू हो चुका है। इन्हें अगले साल रिलीज कर दिया जाएगा।
समझौते के तहत बनने वाली फिल्मों में अभिनेत्री सुष्मिता सेन और लारा दत्ता भी अभिनय करेंगी। दोनों ही पूर्व मिस यूनिवर्स हैं। भगनानी ने इस समझौते को अपनी कंपनी और फिलम जगत के लिए काफी महत्वपूर्ण बताया। उन्होंने कहा, ‘रिलायंस बिग एंटरटेनमेंट के साथ भागीदारी कर हम बहुत खुश हैं। इस साझेदारी से मेरी कंपनी की रचनात्मक और निर्माण विशेषज्ञता और रिलायंस के कारोबारी ज्ञान में अच्छा तालमेल हो जाएगा।’