2 अरब डॉलर का यह सौदा हुआ तो जियो को और कड़ी टक्कर देने में सक्षम होगी एयरटेल
एमेजॉन डॉट कॉम दूरसंचार क्षेत्र की कंपनी एयरटेल में 2 अरब डॉलर मूल्य की हिस्सेदारी खरीदने के लिए बातचीत कर रही है। इस मामले की जानकारी रखने वाले सूत्रों ने कहा कि एयरटेल के साथ एमेजॉन की बातचीत फिलहाल शुरुआती चरणों में है। सूत्रों के अनुसार अगर इस सौदे को अमली जामा पहनाया जाता है तो भारत में डिजिटल क्षेत्र की चमक-धमक और बढ़ जाएगी। सौदा पूरा हुआ तो मौजूदा बाजार मूल्य के हिसाब से देश की तीसरी सबसे बड़ी दूरसंचार कंपनी एयरटेल में एमेजॉन करीब 5 प्रतिशत हिस्सेदारी ले लेगी।
एयरटेल देश की सबसे बड़ी दूरसंचार कंपनी रिलायंस जियो से मुकाबला करने में पीछे नहीं रहना चाहती है। एक सूत्र ने कहा, ‘जियो ने बाजार में दूरसंचार प्रदाता के तौर पर कदम रखा था, लेकिन अब इसने स्वयं को एक प्रमुख तकनीकी कंपनी के तौर पर स्थापित किया है। एयरटेल भी ऐसा कर सकती है। जहां तक एमेजॉन की बात है तो एयरटेल में हिस्सेदारी खरीदने से उसे भी भारत में अपनी पैठ बढ़ाने में मदद मिलेगी।’ एक दूसरे सूत्र ने कहा कि एमेजॉन कई विकल्पों पर विचार कर रही थी, जिसमें में 8 से 10 प्रतिशत तक हिस्सेदारी खरीदना भी शामिल था। एमेजॉन और एयरटेल के बीच बातचीत फिलहाल शुरुआती दौर में है। एक अन्य सूत्र ने कहा कि अगर हिस्सेदारी खरीदने की बात आगे नहीं बढ़ पाई तो दोनों कंपनियां व्यावसायिक लेनदेन से जुड़ा समझौता कर सकती है। मसलन, एयरटेल के उपभोक्ताओं को एमेजॉन के सस्ते उत्पादों तक पहुंच हो सकती है।
जब एमेजॉन से उसकी प्रतिक्रिया पूछी गई तो इसकी प्रवक्ता ने कहा कि कंपनी भविष्य की रणनीति से जुड़े कयास पर किसी तरह की टिप्पणी नहीं करती है। एयरटेल ने कहा कि डिजिटल कंपनियों के उत्पाद, सामग्री और सेवा अपने उपभोक्ताओं तक पहुंचाने के लिए वह नियमित तौर पर ऐसी कंपनियों से बातचीत रहती है। एयरटेल का शेयर गुरुवार को 6 प्रतिशत तक उछल गया और बाद में 3.8 प्रतिशत बढ़त के साथ बंद हुआ।