facebookmetapixel
Buying Gold on Diwali 2025: घर में सोने की सीमा क्या है? धनतेरस शॉपिंग से पहले यह नियम जानना जरूरी!भारत-अमेरिका रिश्तों में नई गर्मजोशी, जयशंकर ने अमेरिकी राजदूत गोर से नई दिल्ली में की मुलाकातStock Split: अगले हफ्ते शेयरधारकों के लिए बड़ी खुशखबरी, कुल सात कंपनियां करेंगी स्टॉक स्प्लिटBonus Stocks: अगले हफ्ते कॉनकॉर्ड और वेलक्योर निवेशकों को देंगे बोनस शेयर, जानें एक्स-डेट व रिकॉर्ड डेटIndiGo बढ़ा रहा अंतरराष्ट्रीय कनेक्टिविटी, दिल्ली से गुआंगजौ और हनोई के लिए शुरू होंगी डायरेक्ट फ्लाइट्सDividend Stocks: अगले हफ्ते TCS, एलेकॉन और आनंद राठी शेयरधारकों को देंगे डिविडेंड, जानें रिकॉर्ड-डेटदिवाली से पहले सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला! दिल्ली-एनसीआर में ग्रीन पटाखे जलाने की मंजूरी दीSEBI की नई पहल: गूगल प्ले स्टोर पर ब्रोकिंग ऐप्स को मिलेगा वेरिफिकेशन टिक, फर्जी ऐप्स पर लगेगी लगामSBI ग्राहकों ध्यान दें! आज 1 घंटे के लिए बंद रहेंगी ऑनलाइन सेवाएं, जानें क्या काम करेगाED ने Reliance Power के CFO को ₹68 करोड़ फर्जी बैंक गारंटी केस में गिरफ्तार किया

Amazon Fresh का 130 से ज्यादा शहरों में विस्तार

Amazon Fresh 130 शहरों में किराना कारोबार का विस्तार कर रहा है, फ्लिपकार्ट और बिगबास्केट को दे रहा है कड़ी टक्कर

Last Updated- June 18, 2024 | 9:54 PM IST
Amazon Fresh enters over 60 Indian cities with expanded list of groceries

ई-कॉमर्स क्षेत्र की दिग्गज एमेजॉन इंडिया ने आज ऐलान किया कि वह अंबाला, औरंगाबाद, होशियारपुर, धारवाड़, ऊना, सूरी जैसे 130 से अधिक शहरों में किराना कारोबार – एमेजॉन फ्रेश का विस्तार कर रही है। विस्तार से पहले फ्रेश देश भर के 60 से ज्यादा शहरों में डिलिवरी कर रहा था।

यह सेवा 11,000 किसानों से प्राप्त फलों और सब्जियों सहित वेट और ड्राई किराना सामग्री, ठंडे उत्पाद, सौंदर्य, शिशु, व्यक्तिगत देखभाल और पालतू जानवरों के उत्पादों की डिलिवरी करती है। फर्म इस क्षेत्र में बढ़ती प्रतिस्पर्धा के बीच तेजी से विस्तार कर रही है जहां यह फ्लिपकार्ट, रिलायंस के जियोमार्ट, टाटा डिजिटल के स्वामित्व वाली बिगबास्केट के साथ-साथ स्विगी इंस्टामार्ट, जेप्टो और जोमैटो के स्वामित्व वाले ब्लिंकइट जैसे क्विक कॉमर्स प्लेटफार्मों के साथ प्रतिस्पर्धा कर रही है।

फ्लिपकार्ट का किराना कारोबार वर्तमान में 200 से ज्यादा शहरों में चल रहा है। उसने अपने किराना कारोबार में वित्त वर्ष 2024 के दौरान पिछले साल के मुकाबले 1.6 गुना वृद्धि दर्ज की है। यह प्रमुख शहरों में सुबह-शाम 7 से 10 बजे तक डिलिवरी स्लॉट देती है। वह मोबाइल, आवश्यक वस्तुओं, इलेक्ट्रॉनिक्स, घरेलू उपकरणों, फैशन, पुस्तकों और जीवन शैली के उत्पादों के लिए 20 शहरों में पहले ही उसी दिन डिलिवरी शुरू कर चुकी है। एमेजॉन फ्रेश ऑर्डर वाले दिन ही चार घंटे के भीतर डिलिवरी की पेशकश करती है। चुनिंदा इलाकों में फर्म दो घंटे में भी डिलिवरी देती है।

क्विक कॉमर्स कंपनियों के साथ प्रतिस्पर्धा करने के लिए बिगबास्केट ने भी हाल ही में 45 शहरों में दो घंटे से भी कम में डिलिवरी की पेशकश शुरू कर दी है। खबर है कि फर्म इस सेवा का उन सभी 70 शहरों में विस्तार करने की योजना बना रही है, जहां वह वर्तमान में सक्रिय है।

एमेजॉन फ्रेश के निदेशक श्रीकांत श्री राम ने कहा, ‘हमारा विस्तार और गुणवत्ता वाले उत्पादों पर ध्यान ग्राहकों की सेवा करने और उन्हें ताजा उत्पाद और रोजमर्रा की जरूरी वस्तुओं के लिए सबसे अच्छा ऑनलाइन शॉपिंग अनुभव प्रदान करने की हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाता है। इसके अलावा ग्राहक अपनी हरेक खरीद पर कैशबैक, ऑफर और बैंक छूट का लाभ उठा सकते हैं।’

एमेजॉन फ्रेश ने हाल ही में अपने प्लेटफॉर्म पर मैंगो स्टोर, समर स्टोर, आईपीएल स्टोर जैसे कई थीम स्टोर और इवेंट शुरू किए हैं। कंपनी ने कहा कि खरीदार व्यक्तिगत विजेट, दोबारा खरीदने का विकल्प, सेव की गई प्राथमिकताएं जैसी सुविधाओं का भी लाभ उठा सकते हैं।

First Published - June 18, 2024 | 9:54 PM IST

संबंधित पोस्ट