कंपनियां

Amazon, Flipkart की सेल आईं, फिजूलखर्ची से कैसे बचेंगे भाई

Amazon and Flipkart Sales: पहले देखिए कि आपको वाकई में किस सामान की जरूरत है, उसकी सूची बनाइए और बजट तय कर लीजिए

Published by
आयुष मिश्र   
Last Updated- July 18, 2024 | 10:57 PM IST

Amazon and Flipkart Sales: ई-कॉमर्स के बढ़ते इस्तेमाल और ऑनलाइन शॉपिंग की सहूलियत के बीच लोगों को साल में चुनिंदा बार आने वाली एमेजॉन इंडिया और फ्लिपकार्ट की सेल का बेसब्री से इंतजार रहता है। इस बार एमेजॉन की प्राइम डे और फ्लिपकार्ट की गोट सेल 20 जुलाई को शुरू हो रही है, जिसमें दोनों कंपनियां बेहतरीन डील और छूट देने का दावा कर रही हैं।

ऐसे मौकों पर आने वाली फ्लैश सेल और कुछ समय के लिए मिलने वाले (लिमिटेड टाइम) ऑफर कई बार लोगों को इतना लुभाते हैं कि वे बिना सोचे समझे खरीदारी कर डालते हैं और जरूरत से ज्यादा खर्च के शिकार हो जाते हैं। बैंकबाजार डॉट कॉम के सीईओ आदिल शेट्टी समझा रहे हैं कि जरूरत से ज्यादा खर्च से कैसे बचा जाए।

सामान और बजट तय करें

ई-कॉमर्स वेबसाइट पर ऑनलाइन सेल शुरू होने से पहले ही बजट तय कर लेना फिजूलखर्ची से बचने का सबसे बढ़िया तरीका है। इन सेल में आपको कम कीमत पर सामान खरीदने का सबसे अच्छा मौका मिलता है मगर आप अपने बजट से ज्यादा खर्च नहीं कर सकते। इसलिए पहले ही तय कर लें कि आप कितना खर्च कर सकते हैं और उसी आंकड़े पर डटे रहें।

खरीदारी के लिए सामान की फेहरिस्त तैयार करना दूसरा कारगर तरीका होता है। अपनी जरूरतें समझकर और प्राथमिकता तय कर आप वही सामान खरीदेंगे, जो आपके लिए वाकई जरूरी है। उदाहरण के लिए आपको बड़े स्क्रीन वाला टेलिविजन और एक एयर कंडीशनर खरीदना है। टीवी 1 लाख रुपये का और एसी 50 हजार रुपये का है मगर आपके पास 1 लाख रुपये ही हैं। ऐसे में आपको तय करना होगा कि इस समय आपके लिए ज्यादा जरूरी क्या है – टीवी या एसी। यह तय करें और उसी के हिसाब से खर्च करें। ऐसा करेंगे तो सोचे-समझे बगैर खर्च करने से बच जाएंगे।

Also read: Amazon प्राइम डे सेल 20-21 जुलाई को, डील की तैयारी में जुटे हजारों छोटे कारोबारी

सबसे पहले देखिए कि आपको वाकई में किस चीज की जरूरत है, उसकी लिस्ट बनाएं और उसी के हिसाब से बजट तय कर लें। इससे आप गैर जरूरी सामान खरीदने के लालच से बच जाएंगे।

ऑनलाइन सेल के दैरान ‘लाइटनिंग डील’ आती हैं, जो कुछ समय के लिए और सीमित स्टॉक के साथ आती हैं। मौका चूकने से बचने के लिए कई बार लोग हड़बड़ी में इन डील्स का सामान खरीद लेते हैं। सामान तभी खरीदें, जब आपको उसकी जरूरत हो, वह सस्ता मिल रहा हो और आपके बजट में हो।

अगर आपका बजट कम है और आपको जल्दी से कोई बड़ी खरीदारी करनी है तो ऐसा सामान खरीदें, जिसे वापस किया जा सके। ऐसे उत्पाद तलाशिए, जिन्हें वापस करना पड़ा तो कंपनी मुफ्त में ले जाए। आपका मन बदला तो ऐसा सामान वापस करना आपके लिए आसान हो जाता है।

किसी भी सामान की कीमत अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर देखिए और सबसे बढ़िया सौदा कीजिए। कई तरह के खास ऑफर्स के साथ स्पेशल डील देखकर यह मत मान लीजिए कि इससे कम कीमत पर यह सामान कहीं नहीं मिलेगा। इसीलिए दूसरी ई-कॉमर्स वेबसाइट पर भी उसके दाम जांचना सही रहता है।

यह भी जरूरी है कि किसी सामान पर भारी छूट देखकर उसे खरीदने मत चल पड़िए। यह भी देखिए कि सामान की गुणवत्ता कैसी है, वह कितना टिकाऊ है और उसकी आफ्टर सेल सर्विस कैसी है।

अगर आपको अभी कुछ भी खरीदने की जरूरत महसूस नहीं हो रही है तो वेबसाइट पर बिल्कुल मत जाइए। इंटरनेट या वेबसाइट पर बेवजह जाने वाले लोग भी कई बार बिना सोचे-समझे सामान खरीद डालते हैं। अगर कोई खास सामान खरीदने की आपकी योजना नहीं है तो बेवजह वेबसाइट पर जाकर लालच के शिकार न बनें।

यदि आपको कैशबैक और रिवार्ड पॉइंट मिल रहे हैं तो सामान खरीदने के लिए क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करें। इन रिवार्ड पॉइंट का इस्तेमाल करने पर आपके लिए खरीद कुछ सस्ती पड़ सकती है। इसके अलावा ऐसा क्रेडिट कार्ड इस्तेमाल करें, जो किसी खास सामान पर बोनस रिवार्ड दे रहा हो।

Also read: Amazon Prime Day Sale 2024: इस तारीख से खुलेगा अमेजन का पिटारा, तैयार रखें शॉपिंग की लिस्ट 

कौन से क्रेडिट कार्ड दे रहे रिवार्ड

यह जानने का सबसे अच्छा तरीका ई-कॉमर्स वेबसाइट पर जाना है। वहां जाकर देख लीजिए कि किस कार्ड पर आपको खरीद के साथ कैशबैक और रिवार्ड मिल रहे हैं। आम तौर पर शीर्ष सरकारी और निजी बैंकों के क्रेडिट कार्ड 5-10 फीसदी कैशबैक देते हैं। कुछ कार्डों पर ज्यादा कैशबैक भी मिल सकता है। शेट्टी की राय है कि नो-कॉस्ट ईएमआई यानी बिना ब्याज की मासिक किस्तों वाला कार्ड भी इस्तेमाल किया जा सकता है। एमेजॉन और फ्लिपकार्ट पर फिलहाल आईसीआईसीआई बैंक, एमेजॉन पे आईसीआईसीआई क्रेडिट कार्ड, एसबीआई क्रेडिट कार्ड, एचडीएफसी, आईडीएफसी और ऐक्सिस बैंक के क्रेडिट कार्ड पर अच्छी छूट मिल रही है।

First Published : July 18, 2024 | 7:27 PM IST