कंपनियां

Amarkantak Project: जिंदल पावर ने अदाणी पावर की बोली को पछाड़ा

पिछले महीने, अदाणी पावर ने मध्य भारत में 1,980 मेगावाट के बिजली संयंत्र के लिए 41 अरब रुपये ($493.38 मिलियन) की पेशकश की थी

Published by
एजेंसियां   
Last Updated- January 17, 2024 | 6:31 PM IST

भारतीय कंपनी जिंदल पावर ने संघर्षरत कोयला आधारित बिजली प्लांट के लिए 42.03 अरब रुपये ($505.77 मिलियन) की बोली लगाई है। बुधवार को दिवाला अदालत में पेश की गई जानकारी के मुताबिक, यह पेशकश गौतम अदाणी की बिजली कंपनी द्वारा लगाई गई बोली से कहीं अधिक है।

पिछले महीने, अदाणी पावर ने मध्य भारत में 1,980 मेगावाट के बिजली संयंत्र के लिए 41 अरब रुपये ($493.38 मिलियन) की पेशकश की थी, जो वर्तमान में दिवालिया कार्यवाही से गुजर रहा है।

पिछले हफ्ते, जिंदल स्टील एंड पावर की सहायक कंपनी जिंदल पावर ने अमरकंटक परियोजना की नीलामी में शामिल होने के लिए भारत की दिवालिया अदालत से अनुमति मांगी थी। (रॉयटर्स के इनपुट के साथ)

First Published : January 17, 2024 | 6:31 PM IST