मंदी और यात्रियों की घटती संख्या से निपटने में घरेलू विमाननन कंपनियों को खासी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है।
यही वजह है कि कुछ विमानन कंपनियां यात्रियों को गर्मियों की छुट्टियों में आकर्षित करने के लिए खास किराए की पेशकश कर रही हैं। इस माह तीन बार विमानन ईंधन की कीमतों में इजाफा होने के बावजूद कुछ विमानन कंपनियां बेसिक किराए में कटौती कर रही हैं।
हालांकि इसका लाभ 30 दिन पहले बुकिंग कराने वाले यात्रियों को ही मिलेगा। सरकारी स्वामित्व वाली विमानन कंपनी एयर इंडिया ने चार स्तरों पर समर स्पेशल किराए की पेशकश की है। इसके साथ ही कंपनी की ओर से कंपेनियन फ्री योजना पेश की गई है।
इसी तरह गो एयर और स्पाइस जेट यात्रियों को कैशबैक ऑफर दे रही हैं। किंगफिशर और जेट एयरवेज भी चुनिंदा रूटों पर बेसिक किराए में 200 रुपये तक की कटौती की है।
