कंपनियां

Air India बढ़ाएगी संकरे विमानों में केबिन क्रू

एयर इंडिया के बेड़े में 127 विमान हैं, जिनमें से 74 नैरोबॉडी विमान हैं।

Published by
दीपक पटेल   
Last Updated- August 25, 2023 | 10:12 PM IST

एयर इंडिया अपने ‘नैरोबॉडी’ यानी संकरी बॉडी वाले विमान में अतिरिक्त केबिन क्रू सदस्यों को रखेगी। कंपनी के मुख्य कार्या​धिकारी एवं प्रबंध निदेशक कैम्पबेल विल्सन ने शुक्रवार को कहा कि यात्रियों को बेहतर सेवाएं मुहैया कराने के प्रयास में अंतरराष्ट्रीय मार्गों और घरेलू महानगरीय मार्गों पर ये विमान परिचालन कर रहे हैं।

उन्होंने कर्मचारियों को भेजे संदेश में कहा है, ‘चालक दल के मोर्चे पर, हमारी नियु​क्ति एवं प्र​शिक्षण टीमों ने हाल के महीनों में अच्छा काम किया है और कई नए सा​​थियों को जोड़ा है। उनके प्रयासों के साथ साथ अपने मौजूदा विकास कार्यों की मदद से हम 1 सितंबर से अपने नैरोबॉडी यानी छोटे ईंधन टैंक वाले विमानों के जरिये अंतरराष्ट्रीय और घरेलू उड़ानों में अतिरिक्त चालक दल की मदद से संपूर्ण सेवा फिर से मुहैया कराने में सक्षम होंगे।’

Also read: Air India New Logo : नए लुक के साथ आसमान में उड़ान भरने को तैयार एयर इंडिया

विमानन विश्लेषण फर्म सीरियम के अनुसार, एयर इंडिया के बेड़े में 127 विमान हैं, जिनमें से 74 नैरोबॉडी विमान हैं। ए320 नियो जैसे संकरी बॉडी वाले विमान में वाइडबॉडी विमान की तुलना में ईंधन टैंक छोटा होता है। इसलिए, इन विमानों का इस्तेमाल घरेलू तौर पर या फिर छोटे अंतरराष्ट्रीय मार्गों पर किया जाता है।

First Published : August 25, 2023 | 10:12 PM IST