कंपनियां

Air India के अधिकारी ने डिलीट किया LinkedIn पोस्ट

Published by
दीपक पटेल
Last Updated- February 17, 2023 | 9:46 PM IST

Air India के चीफ कॉमर्शियल ऐंड ट्रांसफॉर्मेशन ऑफिसर (CCTO) निपुण अग्रवाल ने बुधवार रात के ​उस LinkedIn पोस्ट को डिलीट कर दिया, जिसमें उन्होंने खुलासा किया था कि एयरलाइन के पास 470 विमानों के ऑर्डर के अतिरिक्त Airbus व Boeing से 370 और विमान खरीदने का विकल्प है।

सूत्रों ने बिजनेस स्टैंडर्ड से कहा कि टाटा संस के मुख्यालय बॉम्बे हाउस ने गुरुवार को Air India के वरिष्ठ अधिकारियों से कहा कि वे विमानों के ऑर्डर को लेकर सोशल मीडिया पर अतिरिक्त सूचनाओं का खुलासा न करें।

एक सूत्र ने कहा, मंगलवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी की गई थी। उसमें जरूरी सूचनाएं थी। अगर Air India के अधिकारी सोशल मीडिया पर पोस्ट करना चाहते हैं तो उनके पास निश्चित तौर पर प्रेस विज्ञप्ति के अलावा अतिरिक्त जानकारी होनी चाहिए। एयरलाइन कंपनी की प्रेस विज्ञप्ति में सिर्फ ऑर्डर की बात थी और इसमें किसी विकल्प का जिक्र नहीं था।

First Published : February 17, 2023 | 9:46 PM IST