प्राकृतिक गैस कंपनी ग्रेट इस्टर्न एनर्जी ने गैस बिक्री के लिए बंगाल स्थित मैककेल इस्पात के साथ 25 सालों का अनुबंध किया है।
कंपनी ने विज्ञप्ति में कहा कि वह इस अनुबंध के मुताबिक 15.7 लाख घन फुट प्रति दिन गैस मैककेल इस्पात को देगी। यह अनुबंध 30 जून से लागू होगा।
कंपनी के अध्यक्ष और मुख्य परिचालन अधिकारी ने कहा कि इस अनुबंध के बाद ग्रेट इस्टर्न कंपनी अपने तीसरे वितरण क्षेत्र के लिए गैस पाइपलाइन भी बिछाएगी।
