आदित्य मित्तल आर्सेलरमित्तल के मुख्य कार्याधिकारी (सीईओ) के रूप में अपने पिता लक्ष्मी मित्तल का स्थान संभालेंगे। इस इस्पात विनिर्माता कंपनी ने गुरुवार को यह जानकारी दी। इससे पहले 45 वर्षीय आदित्य मित्तल आर्सेलरमित्तल यूरोप के अध्यक्ष, मुख्य वित्तीय अधिकारी (सीएफओ) और मुख्य कार्याधिकारी (सीईओ) थे।
वर्ष 1976 में कंपनी की स्थापना करने वाले उनके पिता लक्ष्मी मित्तल, जो कंपनी के चेयरमैन और सीईओ थे, अब कंपनी के कार्यकारी चेयरमैन हैं। हालांकि 70 वर्षीय लक्ष्मी मित्तल निदेशक मंडल का नेतृत्व करते रहेंगे तथा सीईओ और प्रबंधन टीम के साथ मिलकर काम करेंगे, जबकि आदित्य मित्तल कंपनी का दिन-प्रतिदिन का कार्य करेंगे।
लक्ष्मी मित्तल ने कहा कि कुछ प्रमुख रणनीतिक लक्ष्य हासिल करने के बाद यह कार्यकारी चेयरमैन केरूप में जाने के लिए सही क्षण जैसा लगता है और बोर्ड इस बात पर सर्वसम्मति से सहमत है कि आदित्य मित्तल कंपनी के मुख्य कार्यकारी होने के लिए स्वाभाविक और सही विकल्प हैं। उन्होंने कहा कि वर्ष 1997 में उनके कंपनी में शामिल होने के बाद से हमने साथ मिलकर काम किया है, वास्तव में हाल के वर्षों में हम प्रभावी रूप से एक साथ कंपनी का प्रबंधन करते आ रहे हैं। आदित्य मित्तल को जानने वालों का कहना है कि वह कुछ समय से कंपनी के अधिग्रहणों का नेतृत्व करते रहे हैं, वर्ष 2006 में उन्होंने आर्सेलर के लिए मित्तल स्टील की पेशकश शुरू की थी और इसका नेतृत्व किया था जिससे दुनिया की पहली 10 करोड़ टन से ज्यादा क्षमता वाली इस्पात कंपनी बनी।
वर्ष 2019 में दिवालिया कानून के अंतर्गत निप्पॉन स्टील के साथ संयुक्त रूप से एस्सार स्टील के अधिग्रहण से आर्सेलरमित्तल का भारत में इस्पात विनिर्माण में प्रमुख रूप से प्रवेश हुआ था। इस अधिग्रहण का नेतृत्व मुख्य रूप से उन्होंने ही किया था। यह मित्तल ही थे जिन्होंने कर्मठता के साथ नेतृत्व किया और अब आर्सेलरमित्तल निप्पॉन स्टील इंडिया (एएम/एनएस इंडिया) के अध्यक्ष हैं।
आर्सेलरमित्तल ने चौथी तिमाही के दौरान उम्मीद से बेहतर परिणाम दर्ज किया है और एबिटा 1.7 अरब डॉलर से अधिक रही, जो पिछले वर्ष की चौथी तिमाही से लगभग दोगुनी है।
हालांकि बाजार के चुनौतीपूर्ण हालात में वर्ष 2020 के दौरान इस्पात की खेपों में 18.2 प्रतिशत तक की गिरावट नजर आई और 0.7 अरब डॉलर की शुद्ध हानि हुई। कंपनी ने 12.3 अरब डॉलर के सकल ऋण और 6.4 अरब डॉलर के शुद्ध ऋण के साथ वर्ष 2020 का समापन किया, जो आर्सेलर के साथ वर्ष 2006 के विलय के बाद का सबसे निचला स्तर है।
