कंपनियां

अदाणी ग्रुप की टेलीकॉम सेक्टर में प्रवेश की योजना नहीं

Published by
एजेंसियां
Last Updated- January 19, 2023 | 10:28 PM IST

अरबपति गौतम अदाणी के स्वामित्व वाले अदाणी समूह ने गुरुवार को कहा कि देश के टेलीकॉम सेक्टर में प्रवेश करने की उसकी कोई योजना नहीं है। अदाणी ने बंदरगाह से लेकर ऊर्जा क्षेत्र तक अपना कारोबार विस्तार करने के बाद अब एक मीडिया कंपनी का स्वामित्व हासिल किया है।

हालांकि अदाणी समूह भारत के दूरसंचार क्षेत्र से दूर बना हुआ है, जिसमें प्रतिस्पर्धी मुकेश अंबानी की रिलायंस इंडस्ट्रीज ने जियो के जरिये दबदबा बनाया है। जियो 2016 में अपनी शुरुआत के बाद से ही सस्ती सेवाएं मुहैया करा रही है।

दूरसंचार क्षेत्र में प्रवेश करने की कोई योजना नहीं

अदाणी समूह के मुख्य वित्तीय अ​धिकारी जुग​शिंदर सिंह ने मुंबई में एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘हमारी दूरसंचार क्षेत्र में प्रवेश करने की कोई योजना नहीं है।’

अदाणी एंटरप्राइजेज की इकाई अदाणी डेटा नेटवर्क्स ने पिछले साल हुई नीलामी में करीब 2.7 करोड़ डॉलर में स्पेक्ट्रम की खरीदारी की थी।

हालां​कि, कंपनी ने कहा है कि उसने उपभोक्ता सेवाएं मुहैया कराने की योजना नहीं बनाई है और इसके बजाय उसने निजी 5जी नेटवर्क क्षेत्र में प्रवेश करने का लक्ष्य रखा है।

समूह द्वारा सीमेंट और स्वास्थ्य जैसे क्षेत्रों में तेज विस्तार ने भी उसके ऊंचे कर्ज स्तरों को लेकर चिंता बढ़ा दी है। वहीं उसकी बड़ी प्रवर्तक शेयरधारिता जांच के दायरे में है।

First Published : January 19, 2023 | 10:28 PM IST