कंपनियां

Adani Green Energy जुटाएगी 40.9 करोड़ डॉलर, फंड का यहां करेगी इस्तेमाल

Adani Green Energy Fund Raise: AGEL ने कहा कि यह इश्यू बाजार की स्थितियों के अधीन होगा और बॉन्ड का भारित औसत जीवन लगभग 12.7 वर्ष हो सकता है।

Published by
अंशु   
Last Updated- February 27, 2024 | 4:28 PM IST

रिन्यूएबल एनर्जी सेक्टर में काम करने वाली अदाणी ग्रुप की कंपनी अदाणी ग्रीन एनर्जी (AGEL) 18 साल की डोर-टू-डोर अवधि के साथ डॉलर बॉन्ड के माध्यम से 40.9 करोड़ डॉलर जुटाने की योजना बना रही है। कंपनी ने मंगलवार यानी 27 फरवरी 2024 को एक एक्सचेंज फाइलिंग में शेयर बाजारों को इसकी जानकारी दी।

बॉन्ड का भारित औसत जीवन 12.7 वर्ष

एक्सचेंज फाइलिंग के मुताबिक, कंपनी ने कहा कि यह इश्यू बाजार की स्थितियों के अधीन होगा और बॉन्ड का भारित औसत जीवन (weighted average life) लगभग 12.7 वर्ष हो सकता है। कंपनी ने आगे कहा कि इश्यू से प्राप्त आय का उपयोग 2024 में देय 50 करोड़ डॉलर के 6.25 प्रतिशत वरिष्ठ सुरक्षित नोटों (senior secured notes) को रिफाइनैंस करने के लिए किया जाएगा जो 10 जून 2019 को जारी किए गए थे।

Also read: Reliance Jio की मदद से सबसे सस्ता 5G स्मार्टफोन ला रही चिपमेकर कंपनी! कीमत सिर्फ 99 डॉलर

AGEL ने इश्यू के लिए इन बैंकों को बनाया संयुक्त बुकरनर

एक्सचेंज फाइलिंग में कंपनी ने बताया कि AGEL ने इस इश्यू के लिए बार्कलेज, डीबीएस बैंक, डॉयचे बैंक, एमिरेट्स एनबीडी बैंक, फर्स्ट अबू धाबी बैंक, आईएनजी बैंक, इंटेसा सैनपोलो, एमयूएफजी सिक्योरिटीज एशिया, एसएमबीसी निक्को सिक्योरिटीज, सोसाइटी जेनरल और स्टैंडर्ड चार्टर्ड बैंक को संयुक्त बुकरनर के रूप में नियुक्त किया है। इसमें कहा गया है कि एशिया, मध्य पूर्व, यूरोप और अमेरिका में इनकम इन्वेस्टर बैठकें 28 फरवरी से शुरू हो रही हैं।

समाचार एजेंसी रॉयटर्स ने पहले भी अपनी एक रिपोर्ट में बताया था कि अदाणी ग्रीन एनर्जी मार्च में डॉलर बॉन्ड जारी करके लगभग 50 करोड़ डॉलर जुटाना चाह रही थी, जिससे यह एक साल में विदेशी बॉन्ड बाजार में लौटने वाली पहली अदाणी ग्रुप की कंपनी बन जाएगी।

First Published : February 27, 2024 | 4:28 PM IST