facebookmetapixel
India-US Trade Talks: अमेरिकी टीम ने भारत के डिजिटल डेटा सुरक्षा कानून और IT नियमों पर जताई चिंताइंडिगो संकट: DGCA ने 4 उड़ान निरीक्षकों को किया निलंबित, एयरलाइन ने इल्सन को स्वतंत्र समीक्षा के लिए नियुक्त कियाप्रधानमंत्री मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने परमाणु ऊर्जा क्षेत्र में निजी निवेश को दी मंजूरीनोवो नॉर्डिस्क लाई डायबिटीज की नई दवा, शुरुआती 0.25 मिलीग्राम खुराक की कीमत 2,200 रुपये प्रति सप्ताहत्योहारी मांग और GST में कटौती से वाहनों की बिक्री में भारी बढ़ोतरी, नवंबर में ऑटो इंडस्ट्री ने बनाया रिकॉर्डमंजूरी में देरी और मजदूर संकट के बीच रियल्टी सेक्टर पर नई परियोजनाओं को समय से पूरा करने का दबावसोना-चांदी ने तोड़े सभी रिकॉर्ड: चांदी पहली बार ₹2 लाख के पार, सोना भी ऐतिहासिक ऊंचाई पर2030 में खदानें नीलाम होने से बढ़ती अयस्क लागत से निपटने को टाटा स्टील बना रही नई रणनीतिRPG लाइफ साइंसेज का बड़ा कदम: तेजी से बढ़ते GLP-1 मार्केट में एंट्री की तैयारी में कंपनी2026 में बेहतर रहेगा भारतीय शेयर बाजार का प्रदर्शन, घरेलू निवेश बनेगा सबसे बड़ा सहारा : जेफरीज

Adani Group पर बड़ा अपडेट, दुबई की रियल्टी कंपनी के साथ डील की तैयारी

अदाणी ग्रुप दुबई स्थित डेवलपर की भारतीय यूनिट को संभावित $1.4 अरब डॉलर के एंटरप्राइज वैल्यू पर खरीदने के लिए एडवांस बातचीत कर रहे हैं।

Last Updated- March 20, 2025 | 1:04 PM IST
Adani
Representational Image

अरबपति गौतम अदाणी दुबई स्थित डेवलपर एम्मार (Emaar) ग्रुप की भारतीय यूनिट को संभावित $1.4 अरब डॉलर के एंटरप्राइज वैल्यू पर खरीदने के लिए एडवांस बातचीत कर रहे हैं। ब्लूमबर्ग की ​एक रिपोर्ट में इस मामले से जुड़े लोगों ने यह जानकारी दी है। इस डील से एशिया के दूसरे सबसे अमीर व्यक्ति को रियल एस्टेट में विस्तार करने में मदद करेगा।

यह जानकारी निजी है इसलिए पहचान जाहिर न करने की शर्त पर मामले से जुड़े लोगों ने कहा कि अदाणी परिवार और एम्मार (Emaar) एक ट्रांजैक्शन के स्ट्रक्चर पर चर्चा कर रहे हैं, जिसमें एक अनलिस्टेड अदाणी यूनिट करीब $400 मिलियन की इक्विटी डाल सकती है। यह डील अप्रैल में जल्द से जल्द हो सकती है। हालांकि डील की कोई गारंटी नहीं है क्योंकि बातचीत जारी है।

एम्मार (Emaar) ने जनवरी में कहा था कि वह एम्मार इंडिया लिमिटेड (Emaar India Ltd) में हिस्सेदारी की संभावित बिक्री के बारे में भारत में कुछ समूहों, जिनमें अदाणी भी शामिल हैं, के साथ बातचीत कर रहा है।

ALSO READ | Adani की एंट्री से केबल कंपनियों में खलबली, KEI और Polycab के शेयरों को लगा करंट; 15% तक लुढ़के

पोर्टफोलियो को मिलेगा बूस्ट

एम्मार (Emaar) यूनिट का अधिग्रहण भारत में अदाणी के रियल एस्टेट पोर्टफोलियो को बढ़ाएगा। उसकी वेबसाइट के मुताबिक कंपनी 2.4 करोड़ वर्ग फुट प्रॉपर्टी कवर करती है। इसके अलावा 6.1 करोड़ वर्ग फुट अंडर डेवलपमेंट है।

ब्लूमबर्ग न्यूज़ ने इस महीने रिपोर्ट दी कि अदाणी परिवार की रियल एस्टेट यूनिट मुंबई में अनुमानित 36,000 करोड़ रुपये की सबसे बड़ी आवास परियोजनाओं में से एक को फिर से डेवलप करने के लिए शीर्ष बोलीदाता के रूप में उभरी है।

अदाणी मुंबई की धारावी स्लम, जो दुनिया की सबसे बड़ी स्लम बस्तियों में से एक है और हॉलीवुड फिल्म स्लमडॉग मिलेनियर की पृष्ठभूमि है, को भी फिर से विकसित करने में लगे हैं। एम्मार इंडिया (Emaar India) नई दिल्ली, पंजाब, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और राजस्थान सहित स्थानों में आवासीय और कमर्शल प्रोजेक्ट्स डेवलप कर रही है।

First Published - March 20, 2025 | 1:04 PM IST

संबंधित पोस्ट