कंपनियां

Abbott ने थायरॉयड की दवा Thyronorm का एक बैच वापस मंगाया

लेबलिंग में हुई गलती की वजह से उठाया कदम

Published by
सोहिनी दास
Last Updated- April 26, 2023 | 10:56 PM IST

हेल्थकेयर सेक्टर की प्रमुख कंपनी एबॉट इंडिया (Abbott India) ने थायरॉयड (thyroid) विकार की अपनी प्रसिद्ध दवा थायरोनॉर्म (Thyronorm) का एक बैच लेबलिंग में गलती के कारण स्वैच्छिक रूप से वापस मंगाया है। गलत लेबल वाले इस बैच की बिलिंग केवल मध्य प्रदेश और तेलंगाना में की गई थी।

कंपनी ने कहा कि वह थायरोनॉर्म का एक बैच (No. AEJ0713, मार्च 2023 में निर्मित) वापस मंगा रही है, जो भारत में हाइपोथायरायडिज्म (hypothyroidism) के उपचार में इस्तेमाल की जाने वाली दवा है। लेबलिंग में गलती के कारण ऐसा किया जा रहा है, जिसमें डोज की ताकत (mcg or microgram) को गलत तरीके से लेबल किया गया है।

Also Read: ई-कॉमर्स कंपनियों को करना होगा ONDC के नियमों का पालन, वरना लग सकता है जुर्माना

कंपनी ने कहा कि उत्पाद के साथ गुणवत्ता संबंधी कोई समस्या नहीं है और हमें मरीज के प्रभाव की कोई रिपोर्ट नहीं मिली है। 88 mcg टैबलेट के संबंधित बैच (No. AEJ0713) की बोतलों के छोटे से प्रतिशत में 25 mcg का गलत लेबल है। यह बात महत्वपूर्ण होती है कि लोग सही खुराक लें, इसलिए हमने गलत लेबल वाले बैच को स्वैच्छिक रूप से वापस मंगाने की पहल की है।

First Published : April 26, 2023 | 8:44 PM IST