कंपनियां

आकाश का लाभ 82.17 फीसदी बढ़ा

आकाश एजुकेशनल सर्विसेज ने वित्त वर्ष 2022 में 79.5 करोड़ रुपये का लाभ कमाया

Published by
पीरज़ादा अबरार   
Last Updated- January 15, 2024 | 11:37 PM IST

बैजूस के स्वामित्व वाली आकाश एजुकेशनल सर्विसेज लिमिटेड का परिचालन राजस्व वित्त वर्ष 2022 में 44.56 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 1,421 करोड़ रुपये पर पहुंच गया, जो वित्त वर्ष 21 में 983 करोड़ रुपये रहा था। बिजनेस इंटेलिजेंस प्लेटफॉर्म टॉफलर से यह जानकारी मिली। वित्त वर्ष 22 के दौरान लाभ में फीसदी का इजाफा हुआ।

वित्त वर्ष 22 में कंपनी ने 79.5 करोड़ रुपये का लाभ अर्जित किया, जो इससे पहले 43.6 करोड़ रुपये रहा था। कंपनी की कुल आय वित्त वर्ष 22 में 1,464 करोड़ रुपये रही, जो एक साल पहले के 1,050 करोड़ रुपये के मुकाबले 39.45 फीसदी ज्यादा है।

एडटेक दिग्गज के लिए आकाश ऐसे समय में सबसे अच्छा प्रदर्शन करने वाला अधिग्रहण रहा है जब बैजूस कई तरह की चुनौतियों का सामना कर रही है, जिसमें भारी नुकसान, नई पूंजी हासिल करने में दिक्कत, वित्तीय रिपोर्टिंग में देरी और लेनदारों के साथ कानूनी विवाद शामिल है।

First Published : January 15, 2024 | 11:17 PM IST