कमोडिटी

गेहूं की कीमतों ने तोड़ा 8 महीने का रिकॉर्ड, 5 राज्यों में चुनाव से पहले कैसे डिमांड पूरी करेगी सरकार

नई दिल्ली में गेहूं की कीमतें मंगलवार को 1.6% बढ़कर 27,390 रुपये प्रति मीट्रिक टन हो गईं, जो 10 फरवरी के बाद सबसे ज्यादा है। पिछले छह महीनों में कीमतें लगभग 22% बढ़ी हैं।

Published by
एजेंसियां   
Last Updated- October 17, 2023 | 5:42 PM IST

त्योहारी सीजन की शुरुआत के साथ ही गेहूं की कीमतें आसमान छूने लगी हैं। आज यानी मंगलवार को गेहूं की कीमतों ने आठ महीने का रिकॉर्ड तोड़ दिया। रॉयटर्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक, देश के बड़े त्योहारों की वजह से मांग में काफी तेजी देखने को मिल रही है, जबकि सप्लाई सीमित ही है। इसके अलावा अगर घरेलू आटा मिलें विदेशों से भी गेहूं आयात करना चाहें तो उस पर आयात शुल्क (इम्पोर्ट ड्यूटी) लगता है जिसकी वजह से खरीद करना काफी मुश्किल है।

5 अहम राज्यों में होने वाले हैं चुनाव, सरकार क्या अपनाएगी उपाय?

गौरतलब है कि गेहूं की बढ़ती कीमतों की वजह से खाद्य महंगाई दर (food inflation) भी बढ़ती है। चूंकि एक महीने के भीतर ही 5 अहम राज्यों में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं और अगले साल लोकसभा चुनाव होने जा रहे हैं और इसी बीच गेहूं की कीमतें बढ़ती जा रही हैं। ऐसे में विशेषज्ञ यह भी कयास लगा रहे हैं सरकार सप्लाई बढ़ाने और कीमतों को नियंत्रित करने के लिए इन्वेन्ट्री से ज्यादा स्टॉक जारी कर सकती है और अनाज पर आयात शुल्क खत्म कर सकती है।

बाजार में गेहूं की क्या है कीमतें?

बता दें कि नई दिल्ली में गेहूं की कीमतें मंगलवार को 1.6% बढ़कर 27,390 रुपये प्रति मीट्रिक टन हो गईं, जो 10 फरवरी के बाद सबसे ज्यादा है। पिछले छह महीनों में कीमतें लगभग 22% बढ़ी हैं।

ड्यूटी फ्री गेहूं आयात की जरूरत

रोलर फ्लोर मिलर्स फेडरेशन के अध्यक्ष प्रमोद कुमार एस ने रॉयटर्स को बताया, ‘त्योहारी सीजन की मांग के कारण गेहूं की कीमतें बढ़ रही हैं। सरकार को कीमतें कम करने के लिए ड्यूटी फ्री आयात की अनुमति देने की जरूरत है।’

खाद्य मंत्रालय के सबसे सीनियर अधिकारी संजीव चोपड़ा ने पिछले महीने कहा था कि भारत की गेहूं पर 40% इम्पोर्ट टैक्स को खत्म करने की तत्काल कोई योजना नहीं है।

घट रहा गेहूं का स्टॉक

1 अक्टूबर तक, सरकारी गोदामों में गेहूं का स्टॉक 24 मिलियन मीट्रिक टन था, जो पांच साल के औसत 37.6 मिलियन टन के मुकाबले काफी कम है।

फिलिप कैपिटल इंडिया प्राइवेट लिमिटेड (Phillip Capital India Pvt Ltd.) में कमोडिटी रिसर्च के हेड अश्विनी बंसोड़ ने कहा, आयात के अभाव और सरकार द्वारा लक्ष्य से कम खरीद के कारण घरेलू गेहूं की कीमतें बढ़ रही हैं।

भारत सरकार किसानों से लक्ष्य से कम खरीद पा रही गेहूं

भारत 2023 में 34.15 मिलियन टन के लक्ष्य के मुकाबले किसानों से 26.2 मिलियन टन गेहूं खरीदने में कामयाब रहा।

बंसोड ने कहा कि बाजार अल नीनो मौसम पैटर्न पर चिंताओं को भी ध्यान में रख रहा है, जिससे सर्दियों के दौरान तापमान सामान्य से अधिक हो सकता है और आने वाली गेहूं की फसल पर नकारात्मक प्रभाव पड़ सकता है।

सरकार का अनुमान है कि 2023 में गेहूं का प्रोडक्शन बढ़कर रिकॉर्ड 112.74 मिलियन मीट्रिक टन हो जाएगा, लेकिन एक प्रमुख व्यापार निकाय ने कहा कि फसल कृषि मंत्रालय के अनुमान से कम से कम 10% कम थी।

एक ग्लोबल ट्रेड हाउस के मुंबई स्थित डीलर ने कहा, ‘आने वाले महीनों में आपूर्ति की स्थिति और सख्त होने की संभावना है, और जब तक सरकार आयात के लिए नरमी नहीं बरतती, तब तक कीमतों के 30,000 रुपये प्रति मीट्रिक टन से भी ज्यादा बढ़ने का रीयल रिस्क है।’

First Published : October 17, 2023 | 5:42 PM IST