वायदा बाजार में हल्दी नरम

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 07, 2022 | 4:01 AM IST

नकदी बाजार में हल्दी की कीमतों में आई गिरावट के चलते गुरुवार को हल्दी का वायदा बाजार भी नरम रहा।


एनसीडीईएक्स में हल्दी का जून वायदा दोपहर करीब दो बजे करीब एक फीसदी लुढ़ककर 3910 रुपये प्रति क्विंटल पर आ गया। इस तरह इसमें कुल 38 रुपये प्रति क्विंटल की गिरावट दर्ज की गई।

उधर, अगस्त वायदा में 1.15 फीसदी की गिरावट आई और यह करीब 48 रुपये लुढ़ककर 4114 रुपये प्रति क्विंटल के स्तर पर आ गया। कार्वी कॉमट्रेड के विशेषज्ञ जी. हरीश के मुताबिक, हल्दी में गिरावट की मुख्य वजह नकदी बाजार में इसका कमजोर होना है। ऐसे में बाजार में आई गिरावट का असर भी इस पर पड़ा है।

दुनिया भर में करीब 8 लाख टन हल्दी के उत्पादन का अनुमान है, जिसमें से करीब 75-80 फीसदी हिस्सा भारत में पैदा होता है। देश में हुए कुल उत्पादन के करीब 80 फीसदी की खपत देश में ही हो जाती है। आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, उड़ीसा, तमिलनाडु, केरल और महाराष्ट्र हल्दी उत्पादन के प्रमुख इलाके हैं।

First Published : June 6, 2008 | 12:08 AM IST